11:26 AM, 19-Dec-2025
राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई
राज्यसभा की कार्यवाही भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई
11:06 AM, 19-Dec-2025
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
11:01 AM, 19-Dec-2025
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू; लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी-हंगामा
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू; लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश दिया है।
10:55 AM, 19-Dec-2025
संसद परिसर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का विरोध
संसद परिसर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का विरोध
10:25 AM, 19-Dec-2025
तृणमूल कांग्रेस सांसद डोला सेन ने सरकार का विरोध किया
तृणमूल कांग्रेस सांसद डोला सेन ने सरकार का विरोध किया
09:55 AM, 19-Dec-2025
कांग्रेस सांसद सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे
संसद के दोनों सदनों में वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025 पारित होने के बाद कांग्रेस ने विरोध की बड़ी तैयारी की है। पार्टी नेताओं के मुताबिक लोकसभा सांसद सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे।
09:10 AM, 19-Dec-2025
Parliament LIVE: सत्र के अंतिम दिन विपक्ष का हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम कार्यदिवस है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) का नाम बदलने के लिए सरकार ने विकसित भारत- जी राम जी विधेयक (
वीबी-जी राम जी बिल) पारित करा लिया है। मनरेगा की जगह लेने वाले
वीबी-जी राम जी बिल पर लोकसभा में बृहस्पतिवार को जमकर बयानबाजी हुई। कृषि मंत्री शिवराज ने दो टूक कहा कि कांग्रेस नीत तत्कालीन यूपीए सरकार ने चुनावी लाभ के लिए मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम जोड़ा था। शिवराज चौहान ने सदन में चर्चा का जवाब देते हुए कहा, पहले भी इस योजना के नाम में महात्मा गांधी शब्द नहीं था। यूपीए सरकार को 2009 में चुनाव के समय जब बापू की याद आई तो नरेगा को मनरेगा कर दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना पर यूपीए सरकार के दस साल के कार्यकाल में 2.13 लाख करोड़ की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में 8.53 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।
आज शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्यदिवस
अब आज शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन दोनों सदनों के विधायी कामकाज का ब्योरा पेश किया जाएगा। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा में सभापति सीपी राधाकृष्णन बीते करीब दो हफ्ते में हुए कामकाज की जानकारी देंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी