सब्सक्राइब करें

Parliament Winter Session 2021: पराली को जैव ईंधन के रूप में उपयोग करने की योजना, समीक्षा के बाद ही ट्रेनों में मिलेगा बेडरोल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रशांत कुमार झा Updated Fri, 10 Dec 2021 10:51 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। 12 सांसदों के निलंबन मामले पर विपक्ष का धरना प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा।  लोकसभा में आज जलवायु परिवर्तन पर नियम 193 के तहत चर्चा होने के आसार है। वहीं, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन विधेयक 2021 (NDPS act) को पेश कर पारित किया जा सकता है। 

Parliament winter Session 2021 Live News  tenth day opposition protest continues
लोकसभा - फोटो : ani
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:48 PM, 10-Dec-2021

संचार राज्य मंत्री ने भी दिया जवाब

संचार मंत्रालय ने संसद को बताया कि सरकार को किसी भी व्यक्ति के किसी भी संदेश को गैरकानूनी ढंग से जानकारी में लेने के बारे में सूचना नहीं है। संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने राज्यसभा में इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब ‘नहीं’ में दिया। उनसे पूछा गया था, ‘‘क्या सरकार को किसी भी संदेश की सामग्री के किसी भी गैरकानूनी तरीके से जानने के बारे में पता है।’ यह भी पूछा गया था कि क्या सरकार को किसी अधिकृत अधिकारी के बारे में पता है जो अवैध रूप से किसी संदेश के बारे में जानकारी ले रहा है?
10:42 PM, 10-Dec-2021

37 फीसदी ट्रेनें डीजल इंजनों से चल रही

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में रोजाना औसतन 13,555 ट्रेनें चल रही हैं और इनमें से 37 फीसदी डीजल इंजनों से चल रही हैं। शेष 63 प्रतिशत बिजली के इंजनों के जरिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि देश भर में 6071 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराई गई हैं और हर महीने करीब 97.25 टेराबाइट डेटा का उपयोग होता है।
10:42 PM, 10-Dec-2021

राजद्रोह से जुड़ी धारा हटाने का प्रस्ताव नहीं

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कहा कि राजद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को हटाने से संबंधित कोई प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है।
09:19 PM, 10-Dec-2021

कांग्रेस सांसद ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए जेपीसी की मांग उठाई

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य एमी याज्ञनिक ने प्रस्ताव रखकर संयुक्त संसदीय समिति का गठन करने की मांग की है, जो सभी संबंधित पक्षों के साथ काम कर देश में हवा, पानी और जमीन प्रदूषण के वर्तमान हालात पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत कर सके। उन्होंने सदन के पटल पर रखे निजी प्रस्ताव में सरकार से पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सख्त कानूनी प्रावधान करने की मांग भी की। याज्ञनिक ने कहा कि विभिन्न तरह के प्रदूषण की जांच के लिए देश में कई कानून-नीतियां, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जैसे प्राधिकरण हैं, लेकिन समस्या बनी रहती है।

सदस्यों से प्रस्ताव पास करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञ, सभी कानून, नीतियां और नियम साथ आ सकेंगे। इन्हें अलग-अलग लेकर हम समस्या को कई गुना बढ़ा रहे हैं। हमें समझने की जरूरत है कि प्रावधान लागू कराने वाली एजेंसियों से कैसे व्यवहार किया जाए और नियमों का पालन न होने में उनकी क्या भूमिका है। आज के समय में स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या है और यह विभिन्न तरह के प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है। निर्मल भारत और स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं के बावजूद हालात उन स्थानों पर काफी कठिन हैं, जहां कचरा जलाया जा रहा है या कचरे के उपचार का कोई इंतजाम नहीं और अनुपचारित औद्योगिक अपशिष्ट नदियों में बहाया जा रहा है।

उनके प्रस्ताव में हवा, जल और भूमि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कारकों का पता लगाने और उन पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने की मांग की गई है।
09:18 PM, 10-Dec-2021

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य किराये के साथ चल रही हैं

रेलमंत्री ने कहा कि ट्रेना सेवा बहाल होने के बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य किराये के साथ चल रही हैं। वहीं, कोरोना के कारण स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों की बढ़ी दरों को कम करके पहले वाली कीमत पर बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना लोकडाउन के कारण सभी यात्री ट्रेनों को 23 मार्च, 2020 से निरस्त कर दिया गया था, जबकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बहाल रखने के लिए मालगाड़ी का संचालन जारी रखा गया था।
 
09:16 PM, 10-Dec-2021

पराली को जैव ईंधन के रूप में उपयोग करने की योजना

केंद्र सरकार पराली जलाने के संकट से उबरने के लिए इसके जैव ईंधन के तौर पर इस्तेमाल की योजना बना रही है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी। शिरोमणि अकाली दल की सदस्य हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पराली जलाने को लेकर पंजाब के किसानों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से उन किसानों को इस समस्या से निपटने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने को कहा। यादव ने कहा कि एनटीपीसी ने हाल ही में किसानों से 3000 टन पराली खरीदी है और सरकार इसकी समीक्षा करेगी कि इसका जैव ईंधन के तौर किस प्रकार इस्तेमाल किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
09:15 PM, 10-Dec-2021

शीत सत्र में रणनीति के लिए पीएम मोदी ने शीर्ष मंत्रियों संग की बैठक

संसद के जारी शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शीर्ष मंत्रियों के साथ रणनीतिक बैठक की। 29 दिसंबर को शुरू हुए सत्र में अब तक दोनों सदनों में लगातार व्यवधान जारी है और यह 23 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा। इस दौरान कई विधेयकों को पेश और पारित कराया जाना है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, उपभोक्ता एवं खाद्य एवं जनवितरण मामलों के मंत्री पीयूष गोयल आदि शामिल रहे।
04:41 AM, 10-Dec-2021

ग्लासगो में पीएम मोदी के अचानक 'नेट जीरो' एलान पर विपक्ष ने मांगी सफाई

विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को लोकसभा में आरोप लगाया कि जलवायु परिवर्तन पर ग्लासगो 'कॉप 26' सम्मेलन में वर्ष 2070 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 'नेट जीरो' के लक्ष्य का एलान कर अचानक नीति परिवर्तन कर दिया। विपक्ष ने इसके पीछे के मंतव्य पर भी सवाल उठाया। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने लोकसभा में पर्यावरण पर चर्चा के दौरान कहा कि कॉप 26 के एक सप्ताह पहले तक सरकार ने नेट जीरो के लक्ष्य को लेकर कोई रुचि नहीं दिखाई थी। रॉय ने कहा कि आखिर किस दबाव में पीएम ने यह एलान कर दिया। पर्यावरण ने मीडिया से चर्चा में ऐसी किसी संभावना से इनकार किया था। द्रमुक सदस्य कनीमोझी ने जलवायु परिवर्तन पर बुधवार को चर्चा आरंभ की थी। 
04:06 AM, 10-Dec-2021

यूपी, महाराष्ट्र, बंगाल में फर्जी कोविड टीकाकरण के मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पाटीदार ने लोकसभा में कहा महाराष्ट्र, बंगाल व उत्तर प्रदेश में फर्जी कोविड टीकाकरण कैंप के मामले सामने आए हैं। केंद्र सरकार को इनके बारे में सूचना मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वह इन मामलों की जांच करे और इस धोखाधड़ी में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। 

बूस्टर डोज पर विशेषज्ञ समूह कर रहा विचार
स्वास्थ्य राज्यमंत्री पवार ने लोकसभा में कहा कि कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज पर विशेषज्ञ समूह वैज्ञानिक सबूत एकत्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (एनईजीवीएसी) के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) कोरोनोवायरस के खिलाफ बूस्टर खुराक के औचित्य से संबंधित वैज्ञानिक प्रमाणों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि www.ourworldindata.org पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 60 से अधिक देश कोविड-19 टीकों की बूस्टर खुराक प्रदान कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या सरकार ने बूस्टर डोज के लिए कोविड वैक्सीन को लेकर कोई नीति घोषित की है?
03:55 AM, 10-Dec-2021

ओमिक्रॉन: बेड रोल सुविधा बहाल करने से पूर्व विचार होगा

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत के बीच ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल सुविधा बहाल करने  के पहले स्थिति पर पूर्ण विचार किया जाएगा। रेलवे ने पिछले माह अपनी कुछ सेवाओं को बहाल कर दिया था। कोरोना महामारी के बाद से कई सेवाएं बंद थीं। इसके अलावा ट्रेनों के आगे से विशेष का तमगा भी हटा दिया था, जिससे किराया पुन: सामान्य हो गया। वहीं ट्रेनों में गर्म खान मुहैया कराने का भी फैसला किया था। हालांकि बेड रोल्स प्रदान करने का निर्णय अब भी लंबित है।  राज्यसभा में एक तारांकित सवाल के लिखित जवाब में मंत्री वैष्णव ने कहा कि हम बेड रोल्स की सुविधा बहाल करने ही वाले थे, लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे के बाद पर्याप्त विचार के बाद ही बहाल किया जाएगा। 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed