Parliament Winter Session: लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की पेंशन से जुड़ा बिल पारित, कश्मीर में रिपोर्टिंग पर रोक नहीं
{"_id":"61b03688875ab52ef848230f","slug":"parliament-winter-session-2021-live-news-updates-today-in-hindi-congress-president-sonia-gandhi","type":"live","status":"publish","title_hn":"Parliament Winter Session: लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीशों की पेंशन से जुड़ा बिल पारित, कश्मीर में रिपोर्टिंग पर रोक नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 08 Dec 2021 07:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Parliament Winter Session 2021 Live: केंद्र ने एक सवाल के जवाब में बताया कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर से एक भी हिंदू या कश्मीरी पंडित को घाटी से विस्थापित नहीं किया गया है।
संसद शीतकालीन सत्र 2021:विपक्ष का धरना
- फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
05:41 AM, 08-Dec-2021
बांधों की सुरक्षा के लिए बनेगा अलग ढांचा
बुधवार को संसद ने देश के खास बांधों की सुरक्षा के लिए एक संस्थागत ढांचा तैयार करने के विधेयक को पारित कर दिया। राज्यसभा ने दो दिसंबर को डेम सेफ्टी बिल को मामूली सुधारों के साथ मंजूरी दे दी थी। विधेयक के शीर्षक में वर्ष 2019 की जगह 2021 भी किया गया। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में इन संशोधनों को पेश किया, जिन्हें ध्वनि मत से मंजूरी दे दी गई। विधेयक में विशेष बांधों की निगरानी, निरीक्षण, संचालन व रखरखाव के उपायों के प्रावधान हैं, ताकि भविष्य में बांध फूटने जैसी त्रासदियों से बचा जा सके।
05:32 AM, 08-Dec-2021
जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों को रिपोर्टिंग पर रोक नहीं
केंद्र ने बुधवार को संसद को यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है, जिससे राज्य में पत्रकारों को रिपोर्टिंग से रोका जा सके। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित जम्मू कश्मीर सरकार ने केंद्र को बताया है कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है।
05:26 AM, 08-Dec-2021
अंतरिक्ष का मलबा हटाने के लिए इसरो ने शुरू किया शोध
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि इसरो ने अंतरिक्ष में विभिन्न मिशनों द्वारा छोड़े गए मलबे को हटाने का शोध शुरू कर दिया है। इसके लिए वह संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न अंतरिक्ष एजेंसियों द्वारा तय प्रक्रिया का पालन करेगा।05:05 PM, 08-Dec-2021
कल खड़गे करेंगे बैठक
सदन के लिए रणनीति तय करने के लिए कल संसद में एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं की बैठक होगी।05:00 PM, 08-Dec-2021
राज्यसभा से पारित हुए एआरटी और सरोगेसी विनियमन विधेयक
राज्यसभा में बुधवार को सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक 2020 और सरोगेसी (विनियमन) विधेयक 2020 पारित हो गए। सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) विनियमन विधेयक के जरिए देश में प्रजनन क्लीनिक और शुक्राणु बैंकों के लिए मानक और आचार संहिता निर्धारित की जाएगी।
04:51 PM, 08-Dec-2021
लोकसभा में उठा बीएसएनएल की 4जी, 5जी सेवाओं का मुद्दा
द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने बुधवार को लोकसभा में बीएसएनल की 4जी और 5जी सेवाओं का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों को तरजीह दे रही है। इस दौरान मारन और भाजपा सांसदों के बीच बहस भी हुई। मारन ने कहा कि जब पूर्व दूरसंचार मंत्री ने यह आश्वासन दिया था कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को को 4जी और 5जी सेवाएं जी जाएंगी। अभी तक 4जी सेवाओं की शुरुआत का कोई संकेत नहीं दिखा है। दोनों के ग्राहक जियो की ओर रुख कर रहे हैं जिसका सरकार समर्थन करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:39 PM, 08-Dec-2021
राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही नौ दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
03:33 PM, 08-Dec-2021
लोकसभा में रिटायर जजों की पेंशन से जुड़ा विधेयक पारित
लोकसभा में आज उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2021 पारित हो गया। यह विधेयक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को पेंशन की अतिरिक्त मात्रा की पात्रता की तिथि को स्पष्ट करता है।01:08 PM, 08-Dec-2021
धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में मारे गए 366 आतंकवादी
राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 से 2020 के बीच हुए दंगों में 101 लोगों ने अपनी गंवाई जान गंवा दी। वहीं इन दंगों में 3,366 लोग घायल भी हुए। केंद्र ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से वहां पर 366 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं इस कार्रवाई में 96 आम नागरिक और 81 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है। ये आंकड़े पांच अगस्त 2019 से 30 नवंबर 2021 के बीच के हैं। केंद्र ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद किसी भी हिंदू या कश्मीरी पंडित ने घाटी से विस्थापित नहीं किया गया है।12:31 PM, 08-Dec-2021