सब्सक्राइब करें

MP Lok Sabha Chunav Live: शहडोल में बोले राहुल गांधी, वनवासी बनाकर आपकी हिस्ट्री मिटाने की साजिश कर रही BJP

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 08 Apr 2024 05:50 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Live News in Hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश में दो रैलियां करने मंडला और शहडोल पहुंचे हैं। यहां सिवनी जिले की धनौरा से चुनावी सभा का शुभारंभ करने बाद राहुल गांधी शहडोल पहुंचे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राहुल गांधी का यह मध्य प्रदेश का पहला दौरा है।

MP Lok Sabha Election News Live Phase Wise Polls Result Dates Parties Candidates BJP vs Congress
एमपी में राहुल गांधी - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:49 PM, 08-Apr-2024
05:45 PM, 08-Apr-2024

राहुल गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो के बताए वादे



स्थाई नौकरी देंगे, ठेके पर नहीं कराएंगे काम
आज हिंदुस्तान की सरकार के पास 30 लाख खाली पोस्ट पड़ी हुईं हैं। मोदी सरकार आपको ये पोस्ट नहीं देगी। आपसे कांट्रैक्ट लेबरी करवाई जा रही है। बाद में आपको उठाकर बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। स्थाई नौकरी आपको नहीं देती ये सरकार। ये जो 30 लाख खाली पोस्ट हैं ये आपको दी जाएंगी। ये हमारा पहला कदम होगा।

हर युवा को मिलेगा अप्रेंटिशिप का अधिकार
अप्रेंटिशिप, ये जो शब्द है इसका मतलब मैं आपकों बताना चाहता हूं। ये जो अमीर घर के बच्चे होते हैं वो किसी बड़ी कंपनी में जाकर कुछ दिन ट्रेनिंग करते हैं और उनको इसका पैसा मिलता है। आजकल अमीर घर के बच्चे ये खूब कर रहे हैं। अब हमारा दूसरा कदम ये होगा कि जैसे हमने मनरेगा किया। गरीबों को रोजगार का अधिकार दिया, वैसे ही हम हिंदुस्तान के सब युवाओं को अप्रेंटिशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। इसका मतलब हिंदुस्तान के गरीब से गरीब युवाओं को प्राइवेट कंपनियों में, सरकारों में, बड़ी-बड़ी संस्थाओं में हिंदुस्तान के गरीब युवा एक साल के लिए अप्रेंटिशिप कर पाएंगे। इन एक साल का उनको पैसा दिया जाएगा।

हम पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाएंगे
जब मैं यात्रा पर था तो युवाओं ने कहा कि हम पढ़ाई करते, मेहनत करते हैं और पेपर से एक दिन पहले पेपर लीक हो जाता है। बेइमान लोग इसका लाभ उठाते हैं जो मेहनत करने वाले युवा हैं उनका नुकसान हो रहा है। इस लिए हमारा तीसरा कदम होगा पेपर लीक पर कानून बनाना। हम पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाएंगे। जो पेपर लीक करेंगा उसको सख्त सजा दी जाएगी। सबसे बड़ी बात आज जो प्राइवेट कंपनियां पेपर चेक कर रहीं हैं हम इसको बंद करेंगे। कोई भी प्रावेट कंपनी पेपर नहीं चेक करेगी।
05:37 PM, 08-Apr-2024
राहुल बोले, हम गरीब परिवार की जिंदगी बदलेंगे
महालक्ष्मी योजना के तहत हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार में एक महिला को कांग्रेस पार्टी एक साल में एक लाख रुपये बैंक अकाउंट में डालने जा रही है। हर महीने आपके अकाउंट में हजारों रुपये आएगा। इससे हिंदुस्तान का और हमारे गरीब परिवारों को जिंदगी बदल जाएगी। ये क्रांतिकारी काम है। 
05:28 PM, 08-Apr-2024
24 साल का मनरेगा का पैसा कर्जे में माफ कर दिया
मोदी जी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। मनरेगा को चलाने में 65 हजार करोड़ रुपये लगते हैं। नरेंद्र मोदी  जी ने 25 लोगों के लिए 24 साल का मनरेगा का पैसा कर्जे में माफ कर दिया। हिंदुस्तान के गरीब लोग, स्टूडेंट और किसान कर्जा माफी मांगते हैं तो मोदी जी कहते है नहीं। वहीं जिनके पास सब कुछ है उनके लिए मोदी जी ने कर्जा माफ कर दिया।
05:23 PM, 08-Apr-2024
आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो 
आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो और वनवासी बनाकर BJP आपकी हिस्ट्री मिटाने की साजिश कर रही है। आपके इतिहास आपके जीने के तरीके को खत्म करने का शब्द है आदिवासी।
05:17 PM, 08-Apr-2024
विश्व बंजारा दिवस की सभी को शुभकामनाएं देकर राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस है। हम आपाको आदिवासी कहते हैं और वो आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी शब्द का मतलब जो इस धरती के देश के पहले मालिक थे। आदिवासी शब्द का मबलब आदिवासियों को देश में जल, जंगल और जमीन का अधिकार मिलना चाहिए क्योंकि वो हिंदुस्तान के पहले मालिक और निवासी थे। बीजेपी कहती है आप वनवासी हो मतलब जो जंगल में रहते हैं। उन्हें न जमीन का हक है न जंगल का हक है। आप लोगों को कोई अधिकार नहीं मिलने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:29 PM, 08-Apr-2024

चंबल में प्रवेश करते ही सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को दिया झटका

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा सीएम के साथ मंच पर दिखे। अजब सिंह कुशवाह मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा से विधायक रहे हैं।
02:46 PM, 08-Apr-2024
सिवनी पहुंचे राहुल गांधी
सिवनी पहुंचे राहुल गांधी ने सभा को संबंधोत करते हुए कहा कि आप सब यहां दूर-दूर से मेरी बात सुनने आए हैं। उन्होंने कहा कि यहां आदिवासी वर्ग के काफी सारे लोग मौजूद हैं, कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहती है और बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह आपको वनवासी कहते हैं। राहुल ने कहा कि इन शब्दों के पीछे दो अलग-अलग विचारधारा है। 
01:37 PM, 08-Apr-2024
सीएम डॉ मोहन यादव आज इंदौर, मुरैना और ग्वालियर में
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज इंदौर, मुरैना एवं ग्वालियर लोकसभा की विधानसभाओं में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री जनसभा, कार्यकर्ता सम्मेलन, नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार को दोपहर 12 बजे भोपाल से इंदौर पहुंचकर गोम्मटगिरी स्थित गोवर्धन गौ शाला में संत श्री कमल किशोर जी नागर की कथा में शामिल होंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। जिसके पश्चात इंदौर से ग्वालियर रवाना होंगे। फिर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे मुरैना लोकसभा की सबलगढ़ विधानसभा के ग्राम मामचोन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद डॉ यादव दोपहर 3.30 बजे ग्वालियर लोकसभा की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के कुलैठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर शाम 4.30 बजे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के बड़ा गांव में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को 5.30 बजे ग्वालियर के थाटीपुर के मंगलम गार्डन में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में भी शामिल करेंगे। 
01:03 PM, 08-Apr-2024
जीतू पटवारी के आरोपों पर वीडी शर्मा का बयान
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोपों पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने इंडी गठबंधन को ठगबंधन बताया है। इसके साथ ही कहा कि रामद्रोहियों को अवसर नहीं मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने का काम तो जीतू पटवारी जी आपके कांग्रेस और सपा के अंतर्द्वंद्व है, मुझे नहीं कहना चाहिए क्या जुतमपेजार हुई थी विधानसभा चुनाव के अंदर, अखिलेश यादव जी ने क्या कहा था कमलनाथ। आपका आंतरिक झगड़ा आपके वकील ने क्या किया, यह सपा के प्रत्याशी ने क्या किया, हमारा इससे क्या लेना देना। आपका गठबंधन इंडी गठबंधन जो ठगबंधन है, जो घमंडियां गठबंधन है, जो देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होते हैं और जो रामद्रोही है। जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई है, जिन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया, उनको तो इस बुंदेलखंड की धरती पर जो राम भक्तों की धरती है, जो महाराजा छत्रसाल की धरती है, जो वीरांगना अवंती बाई की धरती है, यहां ऐसे लोगों को ना अवसर मिला ना मिलेगा वे स्वतः ही छोड़ कर भाग गए।

 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed