{"_id":"686bf5972c5bf70a370399d1","slug":"bhopal-heavy-rain-in-bhopal-3-km-long-traffic-jam-vehicles-crawled-for-more-than-2-hours-ambulance-also-go-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: भोपाल में भारी बारिश,लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम, 2 घंटे से ज्यादा समय तक रेंगते रहे वाहन,एंबुलेंस भी फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: भोपाल में भारी बारिश,लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम, 2 घंटे से ज्यादा समय तक रेंगते रहे वाहन,एंबुलेंस भी फंसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
भोपाल में सोमवार को दोपहर बाद से तेज बारिश का दौर चल रहा है। एमपी नगर जोन-1 से लेकर जीजी फ्लाईओवर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने तक करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। फ्लाईओवर पर जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही।

3 किलोमीटर लंबा जाम
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में सोमवार को दोपहर बाद से तेज बारिश का दौर चल रहा है। बारिश की वजह कई जगह पानी भराव की स्थिति है। वहीं दूसरी ओर एमपी नगर जोन-1 से लेकर जीजी फ्लाईओवर और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने तक करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। फ्लाईओवर पर जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। राहगीरों के साथ-साथ ऑफिस टाइम में लौट रहे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एमपी नगर थाने से लेकर हबीबगंज नाके तक वाहन रेंगते नजर आए।
यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई
ट्रैफिक पुलिस के अनुसा जीजी फ्लाईओवर के अंत में, यानी हबीबगंज नाके के पास बारिश का पानी भर जाने से गाड़ियां धीमी हुईं और ट्रैफिक जाम लग गया। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन और जलभराव ने हालात को और बिगाड़ दिया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और डायल-100 के जवान गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है।
यह भी पढ़े- प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज, नदी-नाले उफान पर
2 घंटे से ज्यादा समय तक लगा रहा जाम
ट्रैफिक एएसआईपी टीटी नगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि जीजी फ्लाई ओवर के गणेश मंदिर के पास पानी भराव के कारण जाम लग गया जिससे लोगों को करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। अब पूरी तरह से जाम क्लियर हो गया है। नगर निगम और पुलिस की टीम में जेसीबी मंगवाकर पानी की निकासी करवाई जिसके बाद से सारी गाड़ियां निकल गई है। उन्होंने बताया कि बाद में फ्लावर बनाने वाले एजेंसी के ठेकेदार भी पहुंचे लेकिन तब तक पानी की निकासी हो गई थी। वाजपेई ने बताया कि कई गाड़ियों में पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां बंद हो गई थी जिस वजह से परेशानी और बढ़ गई।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई
ट्रैफिक पुलिस के अनुसा जीजी फ्लाईओवर के अंत में, यानी हबीबगंज नाके के पास बारिश का पानी भर जाने से गाड़ियां धीमी हुईं और ट्रैफिक जाम लग गया। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन और जलभराव ने हालात को और बिगाड़ दिया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और डायल-100 के जवान गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है।
यह भी पढ़े- प्रदेश में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सिवनी में 9 घंटे में ढाई इंच बारिश दर्ज, नदी-नाले उफान पर
2 घंटे से ज्यादा समय तक लगा रहा जाम
ट्रैफिक एएसआईपी टीटी नगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि जीजी फ्लाई ओवर के गणेश मंदिर के पास पानी भराव के कारण जाम लग गया जिससे लोगों को करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा। अब पूरी तरह से जाम क्लियर हो गया है। नगर निगम और पुलिस की टीम में जेसीबी मंगवाकर पानी की निकासी करवाई जिसके बाद से सारी गाड़ियां निकल गई है। उन्होंने बताया कि बाद में फ्लावर बनाने वाले एजेंसी के ठेकेदार भी पहुंचे लेकिन तब तक पानी की निकासी हो गई थी। वाजपेई ने बताया कि कई गाड़ियों में पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां बंद हो गई थी जिस वजह से परेशानी और बढ़ गई।