सब्सक्राइब करें

MP Rain Live Update: मध्यप्रदेश में भारी बारिश से तबाही, उफान पर नदियां,लबालब बांध, CM ने की समीक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Tue, 16 Aug 2022 09:15 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से जारी बारिश के चलते बुरा हाल है। निचली बस्तियों समेत कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बारिश के चलते भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम और शाजापुर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

MP Weather Rain Live Updates Heavy Rainfall Alert in Madhya Pradesh River Flood Bhopal and Indore Monsoon News
नर्मदापुरम में उफान पर नर्मदा नदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:12 PM, 16-Aug-2022
मोरटक्का पुल राहगीरों के लिए बंद
मोरटक्का पुल आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। जिस कारण पुल के दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है। इधर, इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद खंडवा जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है। नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू करने के निर्देश भाी दिए गए हैं। जिले में बाढ़ जैस हालात बनने की आशंका जताई जा रही है। 
03:34 PM, 16-Aug-2022
सीहोर में बाढ़ संभावित इलाकों से ग्रामीणों को बाहर निकाला गया। - फोटो : अमर उजाला
सीहोर में कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला
सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी खुद ही बाढ़ संभावित क्षेत्र सोमालवाड़ा के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। शाहगंज में राहत शिविर बनाया गया है जिसमें पेयजल, भोजन, दवाएं आदि तथा ठहरने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं गई हैं।  महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों को सबसे पहले लाया जा रहा है। यद्यपि अभी गांव में पानी नहीं आया है लेकिन तवा और बरगी डैम के गेट खोले जाने के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से सोमालवाड़ा में पानी आने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम वासियों को पहले ही गांव से निकाल कर सुरक्षित राहत शिविर शाहगंज में स्विफ्ट किया जा रहा है। अभी तक लगभग सवा सौ लोगों को शिफ्ट कर लिया गया है।
 
03:25 PM, 16-Aug-2022
इंदौर जिले में अब तक साढ़े 27 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक साढ़े 27 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 831.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 597 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 703.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 787.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 578.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष 16 अगस्त जिले के इंदौर क्षेत्र में 330 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 347.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 429.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 384.4 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
02:32 PM, 16-Aug-2022
बीते 24 घंटे में दर्ज की गई बारिश (मिली मीटर में)
रायसेन 168.0, पचमढ़ी 140.2, भोपाल सिटी 132.3, भोपाल 123.7, नर्मदापुरम 89.9, सागर 81.0, ग्वालियर 76.2, मंडला 71.2, नरसिंहपुर 67.0, गुना 64.3, जबलपुर 61.4, बैतूल 59.8, दमोह 57.0, रायसेन 54.0, उज्जैन 39.0, सिवनी 29.8, खंडवा 24.2, उमरिया 22.4, मलाजखंड 21.6, छिंदवाड़ा 19.6, नौगांव 19.3, धार 19.3, इंदौर 16.1, खरगौन 14.0, दतिया 12.2, सतना 11.0, रीवा 6.4, खजुराहो 6.0, सीधी 2.6, शिवपुरी 55.0 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।
02:25 PM, 16-Aug-2022
शाजपुर में भारी बारिश से उफान पर नदी नाले - फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग ने दी बारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजगढ़, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर और मंदसौर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
 
02:04 PM, 16-Aug-2022
शाजापुर के इचीवाड़ा में खटिया में गर्भवती महिला को ले जाते लोग - फोटो : अमर उजाला
गर्भवती महिला को खटिया में ले जाते लोग
शाजापुर ज़िले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ग्राम इचीवाड़ा में एक गर्भवती महिला को लोग खटिया में लिटा कर अस्पताल के लिए रवाना हुए। रास्ते में पानी भरने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी।

ग्रामीण क्षेत्रों की निचली पुल पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं, गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क कट गया है। जिले की लखुंदर, कालीसिंध, चीलर समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर रास्ते पार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:55 PM, 16-Aug-2022
भारी बारिश के बीच फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते होमगार्ड के जवान - फोटो : अमर उजाला
राहत बचाव काम में लगे होमगार्ड के जवान
रंगाई विदिशा से 27, ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर बांध के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगों को बचाया गया। वहीं, बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। करारिया विदिशा में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फंसी एक गर्भवती महिला को बचा कर जिला अस्पताल पहुंचा गया। जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवान राहत एवं बचाव काम में जुटे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचा रहे हैं।
01:51 PM, 16-Aug-2022
भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। - फोटो : अमर उजाला
विदिशा में 200 लोगों का रेस्क्यू 
विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को बचा लिया है। वहीं, ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को बचाया गया। विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को रेस्क्यू किया है।
 
01:39 PM, 16-Aug-2022
बचाव राहत काम में लगे होमगार्ड के जवान - फोटो : अमर उजाला
एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमें तैनात
विदिशा में अभी NDRF की दो टीमें और SDERF की दो टीमें मौजूद हैं। वहीं, नर्मदापुरम में NDRF की एक टीम और SDERF की तीन टीमें तैनात की गई हैं। रायसेन, सीहोर और हरदा में SDERF की एक टीम मौजूद है। दो टीमें रिजर्व में हैं। भोपाल और जबलपुर में NDRF की एक टीम रिजर्व में है। देर शाम तक NDRF और SDERF की अतिरिक्त टीमें भी इन जिलों में तैनात कर दी जाएंगी।
01:37 PM, 16-Aug-2022
सीएम करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदापुरम एनआईसी से प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर एसपी सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों से अतिवृष्टि से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों की समीक्षा कर समस्त जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश देंगे
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed