सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhind News ›   Three farmers died tragically when their tractor-trolley went out of control and fell into a canal.

MP News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा, तीन किसानों की मौके पर मौत; यूपी से धान बेचकर आ रहे थे मृतक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भिंड Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 10 Dec 2025 09:59 AM IST
सार

टूटी पुलिया और अंधेरे की वजह से धान बेचकर आ रहे किसान हादसे का शिकार हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से तीन किसानों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा लहार थाना क्षेत्र का है। मृतक किसान यूपी से धान बेचकर आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

विज्ञापन
Three farmers died tragically when their tractor-trolley went out of control and fell into a canal.
नहर में पलटा ट्रैक्टर, तीन किसानों की मौत से गांव में पसरा मातम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नानपुरा गांव के पास टूटी हुई पुलिया से गुजरते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से 3 किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों यूपी से अपनी धान की फसल बेचकर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और हॉस्पिटल भिजवाया।
Trending Videos



गुजरते वक्त अंधेरे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया
मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव निवासी झींगुरी सिंह राजपूत, बलवीर सिंह राजपूत और शिब्बू उर्फ शिवेंद्र सिंह राजपूत के रूप में हुई है। ये तीनों धान बेचने के लिए यूपी गए थे। मंगलवार देर शाम वे वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे नानपुरा गांव के पास टूटी पुलिया से गुजरते वक्त अंधेरे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे नहर में पलट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीनों किसान ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए थे
हादसा रात के अंधेरे में हुआ, इसलिए किसी को तुरंत इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। पास के खेतों में पानी दे रहे कुछ किसानों की नजर नहर में उल्टे पड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पड़ी। पास जाकर देखा तो तीनों किसान ट्रैक्टर के नीचे दबे हुए थे।ग्रामीणों ने तुरंत लहार पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही टीआई शिवसिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया
पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नहर के पानी में फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। इसके नीचे दबे तीनों किसानों के शव बाहर निकाले गए।ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने और पानी में डूबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शवों को लहार सिविल हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।बुधवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

ये भी पढ़ें- MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों की मौत; कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर

पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि नानपुरा के पास यह पुलिया लंबे समय से टूटी हुई है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इसी कारण आए दिन ग्रामीण जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुलिया की तत्काल मरम्मत की मांग की है। टीआई शिवसिंह यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसा पुलिया क्षतिग्रस्त होने और अंधेरे के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed