सब्सक्राइब करें

MPBSE Board Result Live: पांचवी-आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Mon, 15 May 2023 02:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

MPBSE MP Board Class 5th, 8th Result 2023 Live Updates: कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है। जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कक्षा आठवीं में 76.09 फीसदी और कक्षा पांचवीं में 82.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 

MPBSE MP Board Result 2023 Live Class 5th 8th Results Out at mpresults.nic.in Direct Link
पांचवी आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी करते स्कूल शिक्षा मंत्री - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:20 PM, 15-May-2023
पांचवीं के नतीजों में शहडोल संभाग ने बाजी मारी यहां का रिजल्ट 90 फीसदी रहा। आठवीं में 83.3 फीसदी के साथ चंबल अव्वल रहा।
01:08 PM, 15-May-2023
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि पांचवी-आठवीं में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई। लेकिन किसी को हताश होने की आवश्यकता नहीं है। हमने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कदम उठाए। पांचवीं का रिजल्ट 82.27 प्रतिशत के करीब रहा, जो पिछले साल से कुछ कम है। आठवीं में भी 76.29 प्रतिशत रिजल्ट रहा। बेटियों का परिणाम अच्छा रहा। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आगे रहे।  जो बच्चे असफल हुए हैं, उनको एक मौका और दे रहे हैं। उनकी परीक्षा जून के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। इसकी तयारी अभी से शुरू हो जाएंगी।
01:04 PM, 15-May-2023
कक्षा आठवीं में 546961 छात्रों में से 401815 छात्र और 519444 छात्राओं में से 409618 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
01:02 PM, 15-May-2023
कक्षा पांचवी में 606724 छात्रों में से 487418 छात्र उत्तीर्ण हुए, जबकि 573159 छात्राओं में से 483283 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।
12:57 PM, 15-May-2023
कक्षा पांचवीं के शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 84.34 फीसदी, अशासकीय स्कूलों का 79.07 फीसदी और मदरसा का 62.62 फीसदी रहा।
12:56 PM, 15-May-2023
कक्षा आठवीं के शासकीय स्कूलों का रिजल्ट 76.38 फीसदी, अशासकीय स्कूलों का 75.78 फीसदी और मदरसा का 44.66 फीसदी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:51 PM, 15-May-2023
कक्षा पांचवी की परीक्षाओं में परिणाम 82.87 फीसदी रहा। वहीं, सरकारी स्कूल के छात्र परिणाम में आगे रहे। पांचवीं और आठवीं दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी, छात्रों का प्रतिशत छात्राओं के मुकाबले बेहतर रहा।
 
12:42 PM, 15-May-2023
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवी, आठवीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी किए। इस साल 24 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।
10:03 AM, 15-May-2023

MPBSE Board Result Live: पांचवी-आठवीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

मध्यप्रदेश के पांचवी और आठवीं कक्षा के चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आज यानि सोमवार को जारी होने वाला है। कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम कुछ ही देर में जारी होगा। राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) व सामान्य प्रशासन विभाग इंदर सिंह परमार दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे।  इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया है।

इन वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट 
छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन एक बजे से देख सकेंगे। यह रिजल्ट वेबसाइट rskmp.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे। छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने के लिए संबंधित लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। 



चार लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का परिणाम होगा जारी
पांचवीं, आठवीं की परीक्षा में इस साल प्रदेश भर से चार लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए हैं। इसके लिए 12,364 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं भोपाल में 143 केन्द्र बनाए गए थे। इसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसों में पढ़ने वाले भोपाल के लगभग 67,932 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed