Anta By Election 2025 Live: अंता में हुआ 80 फीसदी से ज्यादा मतदान, तीन दिन बाद पता चलेगा किसकी हुई जीत?
{"_id":"6911e60e30122543a709c6f8","slug":"anta-assembly-by-election-2025-live-voting-on-november-11-rajasthan-news-details-in-hindi-2025-11-10","type":"live","status":"publish","title_hn":"Anta By Election 2025 Live: अंता में हुआ 80 फीसदी से ज्यादा मतदान, तीन दिन बाद पता चलेगा किसकी हुई जीत?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बारां
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 11 Nov 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Rajasthan Anta By Election 2025 Live Updates News in hindi: अंता उपचुनाव 2025 में 268 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए। शाम छह बजे तक करीब 80.32 फीसदी मतदान हुआ।
अंता उपचुनाव 2025 Live
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:27 PM, 11-Nov-2025
शाम 6 बजे तक 80.32 फीसदी मतदान
अंता में शाम 6 बजे तक 80.32 फीसदी मतदान हुआ है, कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े।
05:34 PM, 11-Nov-2025
शाम 5 बजे तक 77.17 फीसदी मतदान
अंता में शाम 5 बजे तक 77.17 फीसदी मतदान हुआ है। 2023 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत 80.3 था।
03:36 PM, 11-Nov-2025
दोपहर 3 बजे तक 64.68 फीसदी मतदान
अंता में मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर तीन बजे तक 64.68 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार अंता उपचुनाव में रिकार्ड मतदान होगा
03:16 PM, 11-Nov-2025
सांकली गांव पहुंचे नरेश मीणा
सांकली गांव के मतदाता मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा इन लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने लोग की मांगों का समर्थन किया। लोगों से बातचीत के बाद नरेश मीणा उनके साथ धरना देने के लिए बैठ गए।
03:15 PM, 11-Nov-2025
बैरवा को अंता उपचुनाव में भाजपा की जीत पर भरोसा
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जनता में भारतीय जनता पार्टी के प्रति गहरा विश्वास कायम है। भाजपा ही विकास की राह दिखाती है। बैरवा ने कहा कि अंता उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी निश्चित रूप से विजयी होगा, वहीं बिहार में भी एनडीए सरकार दोबारा बनने जा रही है।
01:46 PM, 11-Nov-2025
दोपहर एक बजे तक 47.77 फीसदी मतदान
अंता विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 47.77 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी मतदान में चार घंटे से ज्यादा का समय बाकी है। ऐसी स्थिति में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:21 PM, 11-Nov-2025
अंता उपचुनाव 2025 में बुजुर्ग भी डाल रहे वोट
- फोटो : अमर उजाला
अंता उपचुनाव में एक तरफ महिलाएं बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंची हैं। वहीं दूसरी तरफ बुजुर्गों की रुचि देखी जा रही है। बुजुर्गों के लिए केन्द्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं ।
12:22 PM, 11-Nov-2025
इस बार भी बन सकता है रिकार्ड
अंता उपचुनाव में मतदाताओं की लंबी लाइनें मतदान केन्द्रों पर देखी जा रही है। यहां पर 2023 में कुल वोटिंग 80.3 प्रतिशत हुई थी। यहां 11 बजे तक 28.74 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी मतदान का रिकार्ड अंता में बन सकता है।
11:28 AM, 11-Nov-2025
बूथ संख्या 209 पर वीवीपैट मशीन खराब
अंता के गांव साकली में मतदाताओं ने मतदान करने से मना कर दिया। इसके बाद आधिकारी उनको समझा रहे हैं । इसके अलावा बूथ संख्या 209 पर वीवीपैट मशीन खराब होने की बात सामने आई है। इसकी वजह से मतदान करीब 20 मिनट तक रूका रहा।
10:41 AM, 11-Nov-2025
बलूंदा गांव के मतदान केंद्र 84 पर वोटिंग मशीन खराब
अंता विधानसभा क्षेत्र के मांगरोल एरिया के बलूंदा गांव में मतदान केंद्र 84 पर 184 वोट डालने के बाद मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से मतदान रुका रहा। लोग वोट डालने के लिए कतार में लगे रहे। वहीं कर्मचारी पहले मशीन को सही करवाने में जुटे हुए थे लेकिन बाद में नई मशीन मंगवाई गई। इसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ।