सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Karwa Chauth 2025: देशभर में दिखाई दिया चांद, अर्घ्य देकर पूरा हुआ सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 10 Oct 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Khaas Baatein: Karwa Chauth 2025 Vrat Parana Live:  आज रात देशभर में चांद के निकलने के साथ ही करवा चौथ के त्योहार का समापन हो चुका है। सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखते हुए चांद को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा किया। इसके साथ ही चंद्रदेव से पति की लंबी आयु की कामना करते हुए प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Karwa Chauth 2025 Date Puja Vidhi Samagari List Moon rise time Karva Chauth Chand Nikalne Ka Samay
Karwa Chauth 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:14 PM, 10-Oct-2025

करवा चौथ व्रत पूरा और अब मनाया जाएगा ये दूसरा बड़ा त्योहार

करवा चौथ के बाद अब संतान की लंबी आयु आयु के लिए कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर अहोई व्रत रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं संतान के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए अहोई माता का पूजन करती हैं। अहोई अष्टमी 13 अक्तूबर को मनाई जाएगी।
 
09:31 PM, 10-Oct-2025

साल 2026 में कब मनाया जाएगा करवा चौथ 

इस साल का करवा चौथ अब पूरा हो चुका है। हर वर्ष यह त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। अब साल 2026 में करवा चौथ 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा। 
09:09 PM, 10-Oct-2025

Chandra Darshan Vrat Paran: चंद्रमा के दर्शन के साथ व्रत का हुआ पारण

करवा चौथ का पावन व्रत देशभर में चंद्रमा के दर्शन के साथ ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हो गया। पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा गया यह निर्जला उपवास, जैसे ही रात को चंद्रमा निकला, पूरे भक्तिभाव के साथ पूर्ण किया गया।

सुबह सूर्योदय से शुरू हुए इस कठिन व्रत के दौरान लाखों सुहागिनों ने बिना पानी पीए दिनभर उपवास रखा। शाम होते-होते सभी की नजरें आसमान पर टिकी थीं, और जैसे ही चांद ने दर्शन दिए, हर घर और मंदिर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर और कोलकाता सहित देश के विभिन्न हिस्सों से चांद दिखने की खबरें आईं, और इसी के साथ व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण किया। श्रद्धा, प्रेम और समर्पण से भरा यह पर्व एक बार फिर पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ आज, जानें शुभ मुहूर्त और आपके शहर में चांद निकलने का समय

 

08:55 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025 Chandra Dev Arghya Mantra: चंद्र देव को अर्घ्य देते समय करें किन मंत्रों का जप?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंद्र देव की पूजा करने से पति-पत्नी के बीच के रिश्ते मजबूत होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। अगर आप भी चंद्र देव की कृपा पाना चाहती हैं, तो करवा चौथ या किसी भी शुभ दिन चंद्रमा को अर्घ्य देते समय मंत्रों और नामों का जाप अवश्य करें।
  • ॐ द्युतिलकाय नमः
  • ॐ द्विजराजाय नमः
  • ॐ ग्रहाधिपाय नमः
  • ॐ ग्रसितार्काय नमः
  • ॐ ग्रहमंडलमध्यस्थाय नमः
  • ॐ मेरुगोत्रप्रदक्षिणाय नमः
  • ॐ दांताय नमः
  • ॐ महेश्वरप्रियाय नमः
  • ॐ वसुसमृद्धिदाय नमः
  • ॐ विवस्वन्मंडलाग्नेयवासाय नमः
  • ॐ दिव्यवाहनाय नमः
  • ॐ चतुराय नमः
  • ॐ चतुरश्रासनारूढाय नमः
  • ॐ अव्ययाय नमः
  • ॐ कर्कटप्रभुवे नमः
  • ॐ करुणारससंपूर्णाय नमः
  • ॐ प्रियदायकाय नमः
  • ॐ अत्यंतविनयाय नमः
  • ॐ आत्रेयगोत्रजाय नमः
  • ॐ नयनाब्जसमुद्भवाय नमः
  • ॐ कुंदपुष्पोज्वलाकाराय नमः
  • ॐ धनुर्धराय नमः
  • ॐ दंडपाणये नमः
  • ॐ दशाश्वरथसंरूढाय नमः
  • ॐ श्वॆतगंधानुलेपनाय नमः
  • ॐ श्वेतमाल्यांबरधराय नमः
  • ॐ सितभूषणाय नमः
  • ॐ सितांगाय नमः
  • ॐ सितच्छत्रध्वजोपेताय नमः
  • ॐ सनकादिमुनिस्तुताय नमः
  •  ॐ सर्वज्ञाय नमः
  • ॐ सर्वागमज्ञाय नमः
  • ॐ साधुवंदिताय नमः
  • ॐ स्ॐयजनकाय नमः
  • ॐ सकलार्तिहराय नमः
  • ॐ भुवनप्रतिपालकाय नमः
  • ॐ भव्याय नमः
  • ॐ भूच्छायाच्छादिताय नमः
  • ॐ निरामयाय नमः
  • ॐ निर्विकाराय नमः
  • ॐ निराहाराय नमः
  • ॐ निस्सपत्नाय नमः
  • ॐ जगदानंदकारणाय नमः
  • ॐ जगत्प्रकाशकिरणाय नमः
  • ॐ भवबंधविमोचनाय नमः
  • ॐ भक्तिगम्याय नमः
  • ॐ भायांतकृते नमः
  • ॐ सागरोद्भवाय नमः
  • ॐ सर्वरक्षकाय नमः
  • ॐ सामगानप्रियाय नमः
  • ॐ भक्तदारिद्र्यभंजनाय नमः
  • ॐ भद्राय नमः
  • ॐ मुक्तिदाय नमः
  • ॐ भुक्तिदाय नमः
  • ॐ मुक्तिदाय नमः
  • ॐ भक्तानामिष्टदायकाय नमः
  • ॐ सुरस्वामिने नमः
  • ॐ सुधामयाय नमः
  • ॐ जयफलप्रदाय नमः
  • ॐ जयिने नमः
  • ॐ शुभ्राय नमः
  • ॐ शुचये नमः
  • ॐ क्षयवृद्धिसमन्विताय नमः
  • ॐ क्षीणपापाय नमः
  • ॐ क्षपाकराय नमः
  • ॐ नित्यानुष्ठानदाय नमः
  • ॐ अमर्त्याय नमः
  • ॐ मृत्युसंहारकाय नमः
  • ॐ कामदायकाय नमः
  •  ॐ कामकृताय नमः
  •  ॐ कालहेतवे नमः
  •  ॐ कळाधराय नमः
  •  ॐ देवभोजनाय नमः
  • ॐ द्युचराय नमः
  •  ॐ प्राकाशात्मने नमः
  • ॐ स्वप्राकाशाय नमः
  • ॐ अष्टदारुकुठारकाय नमः
  • ॐ अनंताय नमः
  •  ॐ अष्टमूर्तिप्रियाय नमः
  • ॐ शिष्टपालकाय नमः
  • ॐ पुष्टिमते नमः
  • ॐ दुष्टदूराय नमः
  • ॐ दोषाकराय नमः
  • ॐ विदुषांपतये नमः
  • ॐ विश्वेशाय नमः
  • ॐ वीराय नमः
  • ॐ विकर्तनानुजाय नमः
  • ॐ ज्योतिश्चक्रप्रवर्तकाय नमः
  • ॐ जयोद्योगाय नमः
  • ॐ जितेंद्रियाय नमः
  • ॐ साधुपूजिताय नमः
  • ॐ सत्पतये नमः
  • ॐ सदाराध्याय नमः
  • ॐ सुधानिधये नमः
  • ॐ निशाकराय नमः
  • ॐ ताराधीशाय नमः
  • ॐ चंद्राय नमः
  •  ॐ शशिधराय नमः
  • ॐ श्रीमते नमः
  • ॐ द्विभुजाय नमः
  • ॐ औदुंबरनागवासाय नमः
  • ॐ उदाराय नमः
  • ॐ रोहिणीपतये नमः
  • ॐ नित्योदयाय नमः
  • ॐ मुनिस्तुत्याय नमः
  • ॐ नित्यानंदफलप्रदाय नमः
  • ॐ सकलाह्लादनकराय नमः
  • ॐ पलाशसमिधप्रियाय नमः।
08:50 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth Vrat Parana: करवा चौथ पर न दिखे चांद तो कैसे करें पारण?   

अगर करवा चौथ पर चंद्रमा बादलों की वजह से दिखाई न दे, तो व्रतधारी महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं है। ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार, ऐसे में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए क्योंकि उनके मस्तक पर स्वयं चंद्रमा विराजमान हैं। इसलिए आप शिवजी की प्रतिमा या चित्र के सामने माथे पर विराजे चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करें। इसके बाद श्रद्धा भाव से भगवान शिव की पूजा करें और उनसे पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करें। पूजा के बाद, पति के हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें। इस तरह, चंद्र दर्शन न होने पर भी आपका व्रत पूर्ण और फलदायी माना जाता है।
08:48 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth Vrat Parana: करवा चौथ व्रत का पारण कैसे करें?

  • पूजा की थाली में जल, दीपक, छलनी और बाकी पूजन सामग्री रखें।
  • चांद निकलने पर छत या खुले आकाश के नीचे जाएं और चंद्रोदय की दिशा में मुंह करें।
  • चंद्रमा को अर्घ्य दें ।
  • अर्घ्य देते समय चंद्र देव के नामों का मंत्र जप करें और श्रद्धा से पूजा करें।
  • छलनी में दीपक रखकर पहले चंद्रमा को देखें, फिर उसी छलनी से पति के दर्शन करें।
  • पति से आशीर्वाद लें और उनके हाथों से मिठाई या कुछ मीठा खाकर व्रत खोलें।
  • बड़ों के चरण स्पर्श करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
  • व्रत के बाद सात्विक भोजन ही करें, तामसिक चीजों से परहेज रखें।
  • अपनी सामर्थ्य अनुसार अन्न, धन या वस्त्र का दान करें और जरूरतमंदों को भोजन कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:41 PM, 10-Oct-2025

करवा चौथ के पारण में क्या खाना चाहिए

करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद चांद के दर्शन करते हुए व्रत को पूरा करती हैं। पति के हाथों से पानी ग्रहण करने के बाद कुछ हल्का भोजन लेना चाहिए। जैसे नारियल पानी, दलिया और खिचड़ी आदि।
08:30 PM, 10-Oct-2025

करवा चौथ पर न हो चांद के दर्शन तो करें ये काम

  • करवा चौथ पर अपने शहर में चंद्रमा न दिखाई देने पर मित्र या किसी रिश्तेदार की सहायता से वीडियो कॉल पर उनके शहर में निकले चांद का दर्शन कर व्रत का पारण कर सकती हैं।
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पानी से भरे कलश या थाली में चांद का प्रतिबिंब बनाकर आप व्रत का पारण कर सकती हैं।
08:25 PM, 10-Oct-2025

चांद न दिखाई दे तो करें यह उपाय

कई बार कुछ स्थानों पर करवा चौथ पर चांद नहीं दिखता है। ऐसे में चांद के दर्शन के लिए भगवान शिव के सिर पर सुशोभित चंद्रमा को देखकर या चांदी के सिक्के को लेकर दर्शन करते हुए व्रत को पूरा किया जा सकता है। 
 
08:17 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत पारण विधि

करवा चौथ पर चांद के निकलने पर चंद्रमा के दर्शन और चांद को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखने के बाद व्रत पारण किया जाता है। व्रत पारण पति के हाथ से जल ग्रहण करके किया जाता है। फिर अपनी सास मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया जाता है। 
 
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स,स्वास्थ्य संबंधी सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed