Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतार सकते हैं राखी, जानिए नियम
{"_id":"689692d4f17b2082e4093d37","slug":"raksha-bandhan-2025-live-updates-know-bhadra-time-rakhi-shubh-muhurat-puja-vidhi-and-wishes-in-hindi-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतार सकते हैं राखी, जानिए नियम","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 09 Aug 2025 03:45 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Raksha Bandhan Shubh Muhurat Puja Vidhi in Hindi: आज रक्षाबंधन का पावन पर्व देशभर में मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है और यह हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर भद्राकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है,लेकिन इस वर्ष न तो भद्राकाल का साया रहेगा और न ही पंचक का। हिंदू पंचांग के अनुसार आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे और 37 मिनट का समय मिलेगा।

रक्षा बंधन
- फोटो : Amar Ujala

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
03:39 PM, 09-Aug-2025
रक्षाबंधन के बाद कब और कैसे उतारनी चाहिए राखी ?
राखी को कितने समय तक कलाई पर रखना उचित है। क्या इसे तुरंत उतार देना चाहिए या इसके लिए कोई विशेष धार्मिक परंपरा है?जन्माष्टमी तक बांधने की प्रथा
कुछ मान्यताओं के अनुसार राखी को जन्माष्टमी तक कलाई पर बांधे रखना चाहिए।
16 दिनों का नियम
ज्योतिष के अनुसार राखी को 16 दिनों तक बांधे रखना अत्यंत फलदायी होता है। पूर्णिमा से अगले 15 दिन और 16वें दिन राखी को बहते जल में विसर्जित करने से भाई की आयु, सफलता और समृद्धि में वृद्धि होती है।
दशहरे तक पहनने की परंपरा
कुछ परंपरा यह भी है कि राखी को दशहरे तक बांधे रखा जाता है। दशहरा अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है। माना जाता है कि इस दिन तक कलाई पर बंधी राखी भाई के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है और उसे हर प्रकार के संकट से बचाती है।
03:36 PM, 09-Aug-2025
राशिनुसार पहनें राखी
तुला- तुला राशि वाले भाइयों को आप हल्के पीले, सफेद और नीले रंग की चमकीली राखी बांध सकती हैं।वृश्चिक- इस राशि वाले भाई के लिए यदि बहन लाल,हरे,पीले रंग की राखी बांधती है तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है।
धनु- रक्षाबंधन पर इस राशि वाले भाइयों को पीले,केसरिया एवं सुनहरे रंग की राखी बांधना सबसे शुभ माना गया है।
मकर- मकर राशि वाले भाइयों को रक्षाबंधन पर नीला या मिश्रित रंग की राखी बांध सकते हैं।
कुंभ- कुंभ राशि वालों के लिए नीला, काला या गहरा रंग शुभदायी होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर इसी रंगों की राखी बांधें।
मीन- इस राशि वाले जातकों को सुनहरे और पीले रंग की राखी बंधवाना बहुत शुभ रहेगा।
01:36 PM, 09-Aug-2025
कन्या राशि राशि वाले इस रंग की पहनें राखी
अगर आपके भाई की राशि कन्या है, तो आप उन्हे गणेश जी के प्रतीक वाला रक्षासूत्र बांधे और उन्हें गणेश जी की प्रिय मिठाई मोतीचूर का लड्डू खिलाएं। बता दें कि इस राशि के जातकों का स्वामी बुध है, जिसकी वजह से भाई-बहन के बीच हमेशा प्रेमभाव बने रहने की संभावना है।01:19 PM, 09-Aug-2025
सिंह राशि वालों के लिए इस रंग की राखी शुभ
सिंह राशि के जातकों का स्वामी सूर्य है और सूर्य का रंग पीला होता है। इस वजह से आप अपने भाई की कलाई में गोल्डन पीले रंग की राखी बांध सकती हैं और हल्दी मिश्रित रोली का तिलक भी लगा सकती हैं।12:50 PM, 09-Aug-2025
कर्क राशि वाले इस रंग की राखी बांधे
इस राशि के स्वामी चंद्रमा है जिसकी वजह से भाई की कलाई में चमकीले सफेद रंग की राखी बांधे और माथे पर चंदन का तिलक लगाएं। मिठाई के रूप में रबड़ी खिलाएं।12:27 PM, 09-Aug-2025
मिथुन राशि वाले इस रंग की बांधे राखी
मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध देव होते है और हरा रंग बुधदेव का है ऐसे में इस राशि के जातकों की कलाई पर हरे रंग की राखी बांध सकते हैं और हल्दी का तिलक लगा सकते हैं। इससे भाई को दीर्घायु प्राप्त हो सकती है और सुख-समृद्धि बनी रहने की संभावना है। भाई को बेसन की मिठाई खिलाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
12:03 PM, 09-Aug-2025
वृषभ राशि वाले इस रंग की बांधे राखी
वृषभ राशि वालों के स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं। ऐसे में सफेद या फिर सिल्वर रंग की राखी बांधना सबसे अच्छा रहेगा।11:45 AM, 09-Aug-2025
मेष राशि वाले भाई को बहनें इस रंग की राखी बांधे
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं। मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा और पराक्रम के कारक ग्रह होते हैं। ऐसे में बहनों को भाई को लाल रंग की राखी बांधना सबसे अच्छा होता है। इससे जीवन में ऊर्जा, जोश और सफलता की प्राप्ति होती है।11:15 AM, 09-Aug-2025
Rakhi Bandhne Ka Samay: ऐसे बांधें भाई को राखी
आज रक्षाबंधन के दिन पूजा के लिए एक थाली में स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई, और कुछ ताज़े फूलों के बीच में एक घी का दीया रखें। दीपक प्रज्वलित कर सर्वप्रथम अपने ईष्टदेव को तिलक लगाकर राखी बांधें और आरती उतारकर मिठाई का भोग लगाएं। फिर भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठाएं। इसके बाद उनके सिर पर रुमाल या कोई वस्त्र रखें। अब भाई के माथे पर रोली-चंदन और अक्षत का तिलक लगाकर उसके हाथ में नारियल दें। इसके बाद "येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:" इस मंत्र को बोलते हुए भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें। भाई की आरती उतारकर मिठाई खिलाएं और उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।10:41 AM, 09-Aug-2025
कमेंट
कमेंट X