Asian Games: भारत के पदकों की संख्या 69 पहुंची, 10वें दिन नौ पदक मिले, पारुल-अन्नू ने जीता स्वर्ण
{"_id":"651b75f3ca25810e020607c4","slug":"asian-games-2023-day-10-live-india-schedule-today-medals-tally-and-winners-list-results-news-updates-in-hindi-2023-10-03","type":"live","status":"publish","title_hn":"Asian Games: भारत के पदकों की संख्या 69 पहुंची, 10वें दिन नौ पदक मिले, पारुल-अन्नू ने जीता स्वर्ण","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 03 Oct 2023 08:33 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Asian Games Day 10 Highlights: एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत को नौ पदक मिले। भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15 और नौवें दिन सात पदक मिले थे। दसवें दिन एथलेटिक्स में पदकों की बारिश हुई। हालांकि, भारत आज 70 का जादुई आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 15
रजतः 26
कांस्यः 28
कुलः 69

पारुल चौधरी और अन्नू रानी
- फोटो : सोशल मीडिया

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:18 PM, 03-Oct-2023
आज के हाईलाइट्स
भारत के लिए दसवां दिन शानदार रहा। मंगलवार को भारत के खाते में नौ पदक आए। इनमें दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ और अन्नू रानी ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण जीता। वहीं, मोहम्मद अफजल ने पुरुषों के 800 मीटर दौड़ में रजत और तेजस्विन शंकर ने पुरुषों के डेकाथेलॉन में रजत पदक जीता। प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों के ट्रिपल जंप में कांस्य, विद्या रामराज ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा, प्रीति ने महिलाओं की 54 किलोग्राम भारवर्ग मुक्केबाजी स्पर्धा और नरिंदर ने पुरुषों के 92 किलोग्राम भारवर्ग मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने पुरुषों के कैनो (नौकायान) डबल 1000 फाइनल में कांस्य पदक जीता।08:12 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: नरेंद्र को कांस्य
मुक्केबाजी में पुरुषों के +92 किलोग्राम भारवर्ग में नरेंद्र को कांस्य से संतोष करना पड़ा। उन्हें सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के कामशीबेक ने हरा दिया।06:46 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: अन्नू रानी ने जीता सोना
पारुल चौधरी के बाद अन्नू रानी ने भी इतिहास रच दिया है। एशियाड में महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अन्नू ने स्वर्ण जीता है। अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका। श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता।06:24 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: तेजस्विन को रजत
भारत के तेजस्विन शंकर ने रजत पदक अपने नाम किया है। उन्होंने डेकेथलॉन में यह कामयाबी हासिल की। इस स्पर्धा में 10 अलग-अलग खेल खेले जाते हैं। दो दिन तक यह मुकाबला चलता है। भारत ने इस स्पर्धा में 1974 के बाद कोई पदक जीता है। 1974 में विजय सिंह चौहान ने स्वर्ण और सुरेश बाबू ने कांस्य जीता था।06:09 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: प्रवीण ने ट्रिपल जंप में जीता कांस्य

प्रवीण चित्रावेल
- फोटो : सोशल मीडिया
06:01 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: अफजल ने जीता रजत

पारुल और अफजल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विज्ञापन
05:37 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: पारुल ने जीता स्वर्ण
भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता है। यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला स्वर्ण है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है। भारत के कुल पदकों की संख्या 64 हो गई है। यह भारत का 14वां स्वर्ण है।04:54 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: विद्या ने जीता कांस्य
विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को एक और पदक दिला दिया है। उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और कांस्य पदक अपने नाम किया। बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। यह एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है। वहीं, चीन की जियादी मो ने 55.01 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया। भारत की झोली में अब 63 पदक हो गए हैं।04:28 PM, 03-Oct-2023
Asian Games Live: अनहत और अभय ने भी पदक पक्का किया
स्क्वैश में सौरव घोषाल के बाद भारत की मिश्रित युगल जोड़ी अनहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने भी एक पदक पक्का कर लिया है। यह दोनों स्क्वैश के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यांग यिओनसू और ली डोंगजुन की जोड़ी को 11-4, 8-11, 11-1 से हरा दिया।04:20 PM, 03-Oct-2023