सब्सक्राइब करें

Asian Games: एशियाड के सातवें दिन देश को पांच पदक मिले, पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में, स्क्वैश-टेनिस में सोना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 30 Sep 2023 11:39 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Asian Games Day 7 Highlights: एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत के खाते में पांच पदक आए। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत को पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन और छठे दिन आठ पदक मिले थे।

भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः
10
रजतः 14
कांस्यः 14
कुलः 38

Asian Games 2023 Day 7 Live India Schedule Today Medals Tally and Winners List Results News Updates in Hindi
स्वर्ण पदक के साथ भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:45 PM, 30-Sep-2023

आज के हाईलाइट्स

हांगझोऊ एशियाई खेलों के सातवें दिन भारत ने पांच पदक जीते। इनमें दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं। सातवें दिन भारत को शूटिंग में रजत पदक, टेनिस और स्क्वैश में स्वर्ण, जबकि एथलेटिक्स में एक रजत और एक कांस्य मिला। इतना ही नहीं भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कम से कम रजत पक्का कर लिया है।

शूटिंग में रजत पदक, टेनिस में स्वर्ण
दिन की शुरुआत रजत पदक से हुई। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित युगल में रजत पदक जीता। फाइनल मैच चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इसके बाद मिश्रित युगल टेनिस में रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने स्वर्ण पदक जीता है। भारत के लिए 2002 एशियाई खेलों के बाद से इस खेल में स्वर्ण पदक जीतने का सिलसिला जारी रहा। अपना आखिरी एशियाड खेल रहे रोहन बोपन्ना अब दो बार के एशियाई खेल चैंपियन हैं। उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता था।

स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराया
इसके बाद स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है। 18 साल के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा मैच जीत भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच में मोहम्मद असीम खान को हराया था, जबकि महेश को नासिर इकबाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल 2-1 से जीता।

कार्तिक और गुलवीर ने एथलेटिक्स में जीते पदक
पुरुषों के 10 हजार मीटर दौड़ में भारत के कार्तिक और गुलवीर ने इतिहास रच दिया। कार्तिक ने 28:15.38 की टाइमिंग के साथ रजत पदक और गुलवीर ने 28:17.21 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने तीन पदक जीत लिए हैं। इससे पहले शुक्रवार को किरण बालियान ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता था। इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 38 हो गई।

बैडमिंटन में पहला स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर भारत
भारतीय बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर खड़ी है। पुरुष टीम ने शनिवार को कड़े मुकाबले में कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एचएस प्रणय ने जियोन ह्योक जिन को 18-21, 21-16, 21-19 से हराकर 1-0 की बढ़त दिलाई। सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को सियोंग-मिन ह्ूक की जोड़ी ने 13-21, 24-26 से हराया। लक्ष्य ने इसके बाद लक्ष्य ने ली यंगयू को 21-7, 21-9 से हराया। अर्जुन-धु्रव कपिला को किम-सुंगसियोंग 16-21, 11-21 से हार मिली, लेकिन निर्णायक मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने चो जियोनयप को 12-21, 21-16, 21-14 से परास्त कर भारत को जिता दिया। भारतीय टीम का फाइनल में चीन से मुकाबला होगा।
07:46 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: बैडमिंटन में एक और पदक पक्का

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कम से कम रजत पक्का कर लिया है।
06:31 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: कार्तिक और गुलवीर ने रचा इतिहास

पुरुषों के 10000 मीटर रेस में भारत के कार्तिक और गुलवीर ने इतिहास रच दिया है। कार्तिक ने 28:15.38 की टाइमिंग के साथ रजत पदक और गुलवीर ने 28:17.21 की टाइमिंग के साथ कांस्य पदक जीता। एथलेटिक्स यानी ट्रैक एंड फील्ड में हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत ने तीन पदक जीत लिए हैं। इससे पहले शुक्रवार को किरण बालियान ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता था। इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 38 हो गई है।
05:20 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: टेबल टेनिस में ऐतिहासिक जीत

टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था और अहकिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय जोड़ी ने दुनिया की नंबर दो जोड़ी मेंग और यिडी को 11-5, 11-5, 5-11, 11-9 से हराया। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी का पदक भी पक्का हो चुका है।
03:15 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: भारत ने स्क्वैश में स्वर्ण जीता

स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है। भारत के लिए 25 साल के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तनाव भरे हालात में शानदार प्रदर्शन कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। एशियाई खेलों में इस खेल में यह भारतीय टीम का सिर्फ दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले 2014 में भारत ने मलयेशिया को हराकर स्वर्ण जीता था। 

फाइनल के तीसरे मैच में अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर को नासिर इकबाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
 
03:04 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: स्क्वैश में भारत-पाकिस्तान मैच जारी

स्क्वैश फाइनल में भारतीय और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। पहला मैच पाकिस्तान के नाम रहा तो दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की। तीसरे मैच में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:39 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: मुक्केबाजी में नरेंद्र ने पदक पक्का किया

भारतीय हैवीवेट स्टार नरेंद्र ने ईरान के इमान रमजानपुरडेलावर को हराकर पुरुषों के +92 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अपना पदक पक्का किया। +92 किग्रा में केवल दो कोटा उपलब्ध हैं, इसलिए उन्हें 2024 पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान बुक करने के लिए फाइनल में पहुंचना होगा। नरेंद्र से पहले प्रीति और लवलीना मुक्केबाजी में पदक पक्का कर चुकी हैं।
02:26 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: मुक्केबाजी में नरेंद्र का मुकाबला जारी

मुक्केबाजी में नरेंद्र का मुकाबला ईरान के इमान रमजानपुरडेलावर के साथ है। पहले राउंड में वह हारे थे, लेकिन दूसरे राउंड में दमदार वापसी कर उन्होंने जीत हासिल की। अब तीसरा राउंड निर्णायक होगा।
02:05 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: मीराबाई चानू ने निराश किया

भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने निराश किया है। स्नैच में वह सिर्फ 83 किलोग्राम भार ही उठा सकीं। अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में वह 86 किलोग्राम वजन नहीं उठा सकीं। वहीं, क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 111 किलोग्राम वजन उठाया। 
01:41 PM, 30-Sep-2023

Asian Games Live: स्क्वैश में भारतीय टीम पिछड़ी

स्क्वैश फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा है। महेश मनगांवकर को पाकिस्तान के नासिर इकबाल ने 3-0 के अंतर से हराया। हालांकि, भारत के पास दूसरा गेम जीतकर वापसी करने का मौका है। टीम मुकाबले में पाकिस्तान 1-0 से आगे है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed