सब्सक्राइब करें

PM Modi In Ghana LIVE: भारत-घाना के बीच अहम समझौते; पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामा, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाना / नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 03 Jul 2025 09:31 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच वार्ता के बाद भारत और घाना ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और उन्होंने भारत और घाना की द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने का दर्जा देने का निर्णय लिया है। जानिए पीएम मोदी के दौरे से जुड़े हर अपडेट्स

PM Modi In Ghana Visit LIVE Updates BRICS summit India African Nations Ties Prime Minister Tour Hindi News
पीएम मोदी (फाइल) - फोटो : एएनआई / पीएमओ
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

05:23 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी का घाना दौरा बेहद सफल, सरकार ने गिनाई कामयाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाना यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया। सरकार ने दौरे को सफल बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा से कई अहम परिणाम हासिल हुए हैं।
  • द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक स्तर तक बढ़ाना
  • सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) पर समझौता ज्ञापन
  • कला, संगीत, नृत्य, साहित्य और विरासत में अधिक सांस्कृतिक समझ और आदान-प्रदान को बढ़ावा देना।
  • भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और घाना मानक प्राधिकरण (जीएसए) के बीच समझौता ज्ञापन। इसका मकसद मानकीकरण, प्रमाणन और अनुरूपता मूल्यांकन में सहयोग बढ़ाना है।
  • पारंपरिक और वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान (आईटीएएम), घाना और आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए), भारत के बीच समझौता ज्ञापन।
  • पारंपरिक चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान में सहयोग करने पर सहमति।
04:21 AM, 03-Jul-2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना की उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग से मुलाकात की।
04:05 AM, 03-Jul-2025
घाना का राष्ट्रीय सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने आभार प्रकट किया।
पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में देश के राष्ट्रीय सम्मान- 
ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना से सम्मानित किए जाने के बाद पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, '...मैं घाना के लोगों और सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है, जिससे भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।'
03:35 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी ने घाना यात्रा को सफल बताया
राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ वार्ता को पीएम मोदी ने अत्यंत फलदायी बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं।
03:13 AM, 03-Jul-2025
घाना के प्रतिष्ठित जुबली हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी; यूपीआई भुगतान जैसे मुद्दों पर बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ प्रतिष्ठित जुबली हाउस में व्यापक बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत और घाना के बीच मधुर संबंधों की पुष्टि की। दोनों के बीच व्यापार और निवेश, क्षमता निर्माण, रक्षा और सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, यूपीआई, कृषि, फार्मा, खनन, बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के तरीकों पर चर्चा हुई।
02:55 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी की घाना यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी की घाना यात्रा पर कहा, भारत के प्रधानमंत्री अपने ऐतिहासिक राजकीय दौरे पर घाना की राजधानी अक्करा पहुंचे हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना यात्रा 30 वर्षों के बाद हो रही है। घाना के साथ हमारे बहुत ही मधुर, ऐतिहासिक और विशेष संबंध हैं। उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। इस विशेष बंधन का एक उदाहरण यह है कि जब प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने खुद उनका स्वागत किया। उनका औपचारिक स्वागत संगीत और नृत्य के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया। होटल में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे...घाना में 15,000 भारतीय प्रवासी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:25 AM, 03-Jul-2025
संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर भी एकमत हैं भारत और घाना
घाना के राष्ट्रपति के साथ वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुधारों के बारे में हमारे विचार समान हैं। हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। हमारा मानना है कि यह युद्ध का समय नहीं है। समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।
02:08 AM, 03-Jul-2025
दोनों देशों ने 5 वर्षों में अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला लिया
बकौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 'घाना के राष्ट्रपति और मैंने अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को 'व्यापक साझेदारी' के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है। भारत घाना के राष्ट्र निर्माण की यात्रा में सिर्फ़ भागीदार ही नहीं बल्कि सह-यात्री भी है... हमारा द्विपक्षीय व्यापार 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है। भारतीय कंपनियों ने लगभग 900 परियोजनाओं में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। हमने अगले 5 वर्षों में अपने व्यापार को दोगुना करने का फैसला किया है। फिनटेक के क्षेत्र में, भारत यूपीआई घाना के साथ डिजिटल भुगतान अनुभव साझा करेगा।
01:50 AM, 03-Jul-2025
भारत घाना में युवाओं की व्यावसायिक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने में मदद करेगा
पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के बाद भारत ने घाना के लिए ITEC और ICCR छात्रवृत्ति को दोगुना करने का फैसला किया है। युवाओं की व्यावसायिक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्र स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में, हम राष्ट्रपति महामा के 'फ़ीड घाना' कार्यक्रम के साथ सहयोग करके खुश होंगे। जन औषधि केंद्र के माध्यम से, भारत घाना के नागरिकों को 'सस्ती स्वास्थ्य सेवा, विश्वसनीय देखभाल' प्रदान करने का प्रस्ताव करता है। हमने वैक्सीन उत्पादन में सहयोग पर चर्चा की। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में, हम 'एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा' के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा
01:30 AM, 03-Jul-2025
पीएम मोदी ने इस बात को भी रेखांकित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के लिए गर्व की बात है कि हमारे G20 अध्यक्षत्व के तहत अफ्रीकी संघ को G20 की स्थायी सदस्यता मिली।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed