World News: थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने भूटान में किया IMTRAT का दौरा; थाईलैंड में नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ


थाईलैंड में नए मंत्रिमंडल ने ली शपथ
थाईलैंड के नए मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गुरुवार को पद की शपथ ली। इसमें निलंबित प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा भी शामिल रहीं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए गवर्नमेंट हाउस पहुंचीं पैतोंगतार्न मुस्कुरा रही थीं, लेकिन उन्होंने सवालों का जवाब नहीं दिया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने राजा महा वजीरालोंगकोर्न से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आयोजित समारोह में नए मंत्रिमंडल के सदस्यों का नेतृत्व किया। सूर्या बाद में फुमथाम वेचायाचाई को कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद सौंपेंगे, जिन्होंने गुरुवार को उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में शपथ ली।
अमेरिका-वियतनाम के बीच व्यापार समझौता
अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौता हो गया है। खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका एलान किया। ट्रंप ने कहा, समझौते के तहत अमेरिकी वस्तुओं को देश में शुल्क मुक्त प्रवेश की अनुमति होगी। वियतनाम अगर अमेरिका में निर्यात करता है तो उसे 20% शुल्क देना होगा। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि समझौता 'दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को दिखाता है। बता दें कि इसी साल अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने वियतनामी पर 46% टैक्स लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने उन सभी देशों पर शुल्क लगाने का एलान किया है, जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा चल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में साइबर अपराध, एयरलाइन ग्राहकों का डाटा चोरी
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास ने कहा है कि साइबर अपराधियों ने उसके ग्राहकों का डाटा चोरी किया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक एक हैकर ने यात्रियों के नाम, ईमेल, फोन नंबर, जन्मतिथि और फ्रीक्वेंट फ्लायर नंबर जैसे निजी डाटा चुराए हैं। बुधवार को जारी बयान के मुताबिक अपराधी ने सोमवार को उसके एक कॉल सेंटर को निशाना बनाया। कंपनी के पास करीब 60 मिलियन यात्रियों का रिकॉर्ड है। क्वांटास ने इस मामले में ग्राहकों से माफी मांगी है। कंपनी ने कहा, जिस सिस्टम में सेंध लगाई गई थी, उसमें क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट विवरण या अन्य व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी एयरलाइन क्वांटास ने कहा कि साइबर अपराधियों के इस कृत्य के बाद विमान परिचालन या सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सीईओ वैनेसा हडसन ने कहा कि सुरक्षा उपायों को और कड़ा कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई साइबर और डाटा गोपनीयता प्राधिकरणों और संघीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।
एस्टोनिया में रेस्तरां और सुपरमार्केट में आग लगाने की साजिश का खुलासा
एस्टोनिया की एक अदालत ने बुधवार को कहा कि पिछले साल एक रेस्तरां और सुपरमार्केट में आग लगाने की घटना रूस की खुफिया एजेंसी GRU द्वारा करवाई गई थी। यह हमला यूरोप में हुई कई ऐसी घटनाओं में से एक है, जिनके पीछे रूस का हाथ होने का शक पश्चिमी देशों ने जताया है। इन घटनाओं का मकसद पश्चिमी देशों के भीतर डर और अस्थिरता फैलाना और यूक्रेन के समर्थन को कमजोर करना है।
दो मौल्दोवा नागरिकों को सजा
एस्टोनिया के हरजु काउंटी कोर्ट ने बताया कि इस आगजनी की घटना को दो मौल्दोवा के नागरिकों ने अंजाम दिया। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं और दोनों का नाम इवान चिहाईल है। एक को 6 साल 6 महीने की सजा दी गई है। दूसरे को 2 साल 6 महीने की सजा मिली है, क्योंकि वह सिर्फ साथ था लेकिन उसे GRU के बारे में जानकारी नहीं थी।
आग कैसे लगाई गई थी?
कोर्ट ने बताया कि जनवरी 2024 में पहले आरोपी ने GRU के कहने पर ट्रायल के तौर पर दक्षिण-पूर्वी एस्टोनिया के ओसूला गांव में एक Co-op सुपरमार्केट में आग लगाई। अगले दिन उसे राजधानी टालिन में 'स्लावा यूक्राइना' नामक रेस्तरां को जलाने का आदेश मिला। 31 जनवरी की रात, दोनों भाइयों ने मिलकर रेस्तरां की खिड़की तोड़ी, पेट्रोल डाला, एक बैग में पेट्रोल कैन रखकर उसमें आग लगाई और फिर देश से भाग निकले।
अमेरिका में ट्रंप का शरणार्थियों पर लगाया गया प्रतिबंध अवैध करार
एक अमेरिकी संघीय न्यायाधीश ने बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर शरण (Asylum) पाने पर लगाए गए प्रतिबंध को गैरकानूनी करार दिया है। यह फैसला ट्रंप की आव्रजन (माइग्रेशन) पर सख्ती की योजना के एक अहम हिस्से को झटका देने वाला माना जा रहा है। हालांकि, न्यायाधीश ने अपने फैसले को 16 जुलाई तक के लिए रोक दिया है, ताकि सरकार अपील कर सके।
दरअसल, ट्रंप ने 20 जनवरी को एक आदेश जारी कर कहा था कि दक्षिणी सीमा पर हो रही गतिविधि "अमेरिका पर आक्रमण" के समान है। इसलिए उन्होंने सीमा पर आने वाले प्रवासियों के प्रवेश और उन्हें शरण देने की प्रक्रिया को रोक दिया था। इस पर फैसला सुनाते हुए यूएस डिस्ट्रिक्ट जज रैंडॉल्फ मॉस ने कहा कि संविधान और आव्रजन कानून, राष्ट्रपति को ऐसा कोई विशेष अधिकार नहीं देता कि वह लोगों को शरण के आवेदन का मौका दिए बिना ही देश से बाहर निकाल दे।
अमेरिका के ब्रायन कोहबर्गर ने चार छात्रों की हत्या की बात कबूल की
अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ इडाहो के चार छात्रों की 2022 में हुई दर्दनाक हत्या के मामले में आरोपी ब्रायन कोहबर्गर ने बुधवार को अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह घटना पूरे देश में सनसनी फैला चुकी थी और कई हफ्तों की तलाश के बाद उसे पेनसिल्वेनिया से गिरफ्तार किया गया था।
कोहबर्गर वॉशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में आपराधिक न्याय (क्रिमिनल जस्टिस) का छात्र था। उसने अभियोजन पक्ष (प्रॉसिक्यूशन) के साथ एक समझौता किया है, जिससे उसे मौत की सजा (death penalty) नहीं दी जाएगी। उसका ट्रायल अगस्त में शुरू होने वाला था।
यूरोप में भीषण गर्मी जारी, स्पेन के जंगल में लगी आग से दो किसानों की मौत
यूरोप में चल रही भीषण गर्मी के कारण स्पेन के उत्तर-पूर्वी इलाके कैटलोनिया में मंगलवार रात एक भयानक जंगल की आग भड़क उठी। इस आग ने अब तक 6,500 हेक्टेयर (लगभग 16,000 एकड़) गेहूं के खेत को जलाकर राख कर दिया है। यह आग इतनी बड़ी थी कि इससे उठने वाला धुआं और राख का गुबार आसमान में 14,000 मीटर तक फैल गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग से बचने की कोशिश में दो किसानों की मौत हो गई, जो वाहन से भागने की कोशिश कर रहे थे।
कैटलोनिया के क्षेत्रीय प्रमुख सल्वादोर इला ने कहा कि आज की जंगल की आग पहले जैसी नहीं रही। ये बेहद खतरनाक हैं। शुरुआत से ही ये आग नियंत्रण से बाहर थी, यहां तक कि अगर तीन गुना ज्यादा दमकलकर्मी होते, तब भी इसे बुझा पाना मुश्किल था। मंगलवार रात आई एक बारिश ने हालात सुधारने में मदद की और आग को स्थिर करने में तेजी लाई। हालांकि, इस दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी पर साइबर हमला, छात्र डेटा चोरी और नेटवर्क ठप
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी पर 24 जून को एक राजनीतिक मकसद से किया गया साइबर हमला हुआ, जिसमें हैकर ने बड़ी मात्रा में छात्रों के दस्तावेज चुरा लिए और कुछ समय के लिए यूनिवर्सिटी की कंप्यूटर सेवाएं बंद कर दीं। इस दौरान छात्रों और स्टाफ को ईमेल, ऑनलाइन क्लास और वीडियो कॉल सेवाओं से कई घंटों तक बाहर कर दिया गया। हमले के दिन यूनिवर्सिटी परिसर के कई सार्वजनिक स्क्रीन पर अचानक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुस्कुराती हुई तस्वीरें दिखने लगीं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि ट्रंप की तस्वीरें इस डेटा चोरी से जुड़ी थीं या नहीं।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला एक "हैक्टिविस्ट" (राजनीतिक मकसद वाला हैकर) द्वारा किया गया, जिसने निजी छात्र रिकॉर्ड तक पहुंच बनाई। उसका मकसद किसी राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाना बताया गया है। फिलहाल यूनिवर्सिटी जांच कर रही है कि कितनी जानकारी चोरी हुई और किस पर असर पड़ा। यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी पर यह आरोप लगाया है कि वह यहूदियों (Jewish छात्रों) की सुरक्षा नहीं कर पा रही, और इसके चलते $400 मिलियन (करीब 3,300 करोड़ रुपये) की संघीय फंडिंग रोकने की धमकी दी गई है। यूनिवर्सिटी और सरकार के बीच समझौते को लेकर बातचीत जारी है।
गाजा से रिहा हुए आखिरी अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर से व्हाइट हाउस में मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में एडन अलेक्जेंडर से मुलाकात करेंगे, जो गाज़ा से रिहा होने वाले अंतिम जीवित अमेरिकी बंधक हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बयान में कहा, "राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी पहले भी गाज़ा से रिहा हुए कई बंधकों से मिल चुके हैं, और वे एडन अलेक्जेंडर और उनके परिवार से ओवल ऑफिस में मिलने को लेकर उत्साहित हैं।
एडन अलेक्जेंडर, जो अब 21 साल के हैं, न्यू जर्सी के रहने वाले अमेरिकी-इजराइली नागरिक हैं। उन्होंने 2022 में हाई स्कूल के बाद इज़राइल जाकर सेना में भर्ती ली थी। अक्टूबर 2023 में जब हमास के आतंकियों ने उनकी सेना की चौकी पर हमला किया, तब वह 19 साल के थे। हमास ने उन्हें बंधक बनाकर गाजा ले जाया।
तुर्किये में पैंगबर मोहम्मद के कार्टून पर बवाल मच गया है। कार्टून के विरोध में पूरे तुर्किये में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। विवाद बढ़ने के बाद कोर्ट के आदेश पर बुधवार को कार्टूनिस्ट डोगन पेहलवन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंत्री यिलमाज तुनक ने बताया कि राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोआन ने कार्टून की कड़ी निंदा की थी। डोगन पर अपने कार्टून से नफरत फैलाने और राष्ट्रपति का अपमान करने के आरोप हंै, हालांकि उन्होंने इससे इन्कार किया है।
स्वेज खाड़ी में तेल निकालने वाले एक जहाज के पलटने से चालक दल (क्रू) के चार सदस्य मारे गए व चार अन्य लापता हो गए। अफसरों ने कहा, इससे अन्य जहाजों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, हादसे के वक्त उसमें 30 कर्मचारी सवार थे। बचाव दलों ने 22 कर्मियों को बचाया, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। मिस्र की नौसेना के जहाज खोज और बचाव अभियान में शामिल हो गए हैं।
भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति-VIII का आठवां संस्करण फ्रांस के ला कैवेलरी के कैंप लारजैक में संपन्न हुआ। इस अभ्यास ने भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच अंतर-संचालन, आपसी विश्वास और सामरिक समन्वय को बढ़ाने के उद्देश्य से एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल समापन को चिह्नित किया। अभ्यास के दौरान भारतीय दल में जम्मू और कश्मीर राइफल्स बटालियन के 90 कर्मी शामिल थे। जबकि फ्रांसीसी सेना की 13ᵉ डेमी-ब्रिगेड डी लेजियन एट्रैंगेरे के सैनिकों शामिल थे। उन्होंने मिशन-उन्मुख अभ्यासों की एक श्रृंखला में भाग लिया। इस अभ्यास में लड़ाकू शूटिंग, शहरी युद्ध प्रशिक्षण, बाधा पार करना, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) एकीकरण और काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम (सी-यूएएस) ऑपरेशन शामिल थे।