सब्सक्राइब करें

PM Modi LIVE: PM मोदी-जो बाइडन ने जारी किया साझा बयान, कहा- भारत-US के रिश्ते विक्रेता-खरीदार से आगे बढ़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: काव्या मिश्रा Updated Thu, 22 Jun 2023 11:52 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi Us Visit Live News in Hindi: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। यहां भारत का राष्ट्रगान गाया और बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए।

PM Modi Live Today PM Narendra Modi exchanges special gifts with Joe Biden and Jil Biden
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन। - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:40 PM, 22-Jun-2023
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया गया कि अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए मोदी सरकार क्या कदम उठा रही है? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आश्चर्य हो रहा है कि लोग कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र है। भारत असल में लोकतंत्र है। जैसा कि राष्ट्रपति बाइडन ने कहा लोकतंत्र हमारे डीएनए में है। लोकतंत्र को हम जीते हैं। हमारे पूर्वजों ने इसे शब्दों में ढाला है संविधान के रूप में। हमारी सरकार संविधान के आधार पर लोकतंत्र के मूल्यों को लेकर चलती है। हमने सिद्ध किया है कि हमारी सरकार लोकतंत्र को लेकर जीते हैं। जब हम लोकतंत्र को लेकर जीते हैं तब भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं उठता। अगर मानवाधिकार नहीं है, तो लोकतंत्र ही नहीं है। भारत तब सबका प्रयास, सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र लेकर चलते हैं। भारत में जो लोगों के अधिकार हैं, वे उन्हें मिलते हैं। भारत में किसी तरह के भेदभाव नहीं हैं। न ही धर्म के आधार पर, न जाति के आधार पर, न अन्य किसी आधार पर।
11:36 PM, 22-Jun-2023
साझा बयान जारी करने के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पीएम मोदी और हमारे बीच लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर बातचीत हुई। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। अमेरिका और चीन के रिश्ते और भारत-अमेरिका के रिश्ते में यही फर्क है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों से बंधें हैं। हम विश्वास करते हैं कि हम अपने लोगों का सम्मान करते हैं।
11:29 PM, 22-Jun-2023
उन्होंने आगे कहा कि हमने वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। हम एकमत हैं कि इंडो-पैसिफिक का विकास और सुरक्षा पूरी दुनिया के लिए अहम है। हमने क्वाड का दूसरे देशों से समन्वय बढ़ाने पर भी चर्चा की। आतंकवाद को खत्म करने में भारत अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। हम सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। कोविड से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं। यूक्रेन की घटनाक्रम की शुरुआत से ही भारत ने डॉयलॉग और डिप्लोमैसी से इस संकट को सुलझाने की पहल की है। भारत की जी20 की अध्यक्षता में हम वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर बल दे रहे हैं। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज दे रहे हैं। मैं राष्ट्रपति बाइडन का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अफ्रीका को जी20 का सदस्य बनाने की आवाज उठाई है। लोकतंत्र के दो स्तंभ भारत और अमेरिका विश्व शांति में महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं।
11:26 PM, 22-Jun-2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि न्यू एनर्जी में साझेदारी बढ़ाने को हमने कई अहम निर्णय लिए हैं। हमने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत-अमेरिका को भरोसेमंद साझेदार के तौर पर वैल्यू चेन बनाने का निर्णय लिया है। पुराने समय के बायर-सेलर्स रिलेशन पीछे छोड़ आज हम ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी, को-डेवलपमेंट और को-प्रोडक्शन की ओर बढ़ चुके हैं। जनरल इलेक्ट्रिक्स की ओर से लड़ाकू विमानों के इंजन बनाने का निर्णय लैंडमार्क है। यह हमारे सहयोग को नया स्वरूप देगा। इस स्वरूप में दोनों देशों के स्टार्टअप में सहयोग बढ़ेगा।

आज हमने आर्टेमिस अकॉर्ड में शामिल होने का निर्णय लेकर अपने स्पेस ऑपरेशन में नई उड़ान भरी है। भारत और अमेरिका की साझेदारी की। आज सुबह व्हाइट हाउस में इतनी बड़ी संख्या में भारतीयों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण हैं कि इंडियन अमेरिकन हमारे रिश्तों का आधार है। हम बेंगलुरु-अहमदाबाद में अमेरिका के वाणिज्य दूतावास खोलने के निर्णय़ का सम्मान करते हैं। भारत भी सिएटल में कॉन्स्युलेट खोलेगा।
11:22 PM, 22-Jun-2023
वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडन का शुक्रिया जताता हूं। आज हमने भारत और अमेरिका के इतिहास के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा की। व्यापार और निवेश की जो साझेदारी है भारत और अमेरिका के बीच, वह सिर्फ दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। हमने निर्णय लिया है कि व्यापार से जुड़े लंबित मुद्दों को समाप्त कर नई शुरुआत की जाए। आईसैट यानी इनीशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण चर्चा के तौर पर उभरा है। हम स्पेस, एआई, टेलीकॉम और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ा रहे हैं। अमेरिका की माइक्रोन, गूगल और अन्य कंपनियों द्वारा निवेश करने का निर्णय इस फ्यूचरिस्टिक सहयोग को दर्शाता है। हम दोनों सहमत है कि हमारी कूटनीतिक तकनीकी सहयोग को सार्थक करने में सरकार, व्यापार और एकेडमिक इंस्टीट्यूट का साथ आना जरूरी है।
11:16 PM, 22-Jun-2023
द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि  हम पिछले काफी समय से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरे के साथ ही हम एक बार फिर दिखा रहे हैं कि भारत और अमेरिका कैसे साथ काम कर रहे हैं। दवाओं से लेकर स्पेस तक के मामले में हम साथ काम कर रहे हैं। इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में एआई से लेकर सेमीकंडक्टर सप्लाई और टेलीकम्युनिकेशन तक हम लगातार सहयोग बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम रक्षा सहयोग को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत भारत और अमेरिका की कंपनियां साथ आ रही हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार दोगुना होकर 191 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। 2024 में हम साथ में अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने वाले हैं। हम साथ में कॉन्स्युलेट खोलने पर भी बात कर रहे हैं। हम दोनों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात हुई और कैसे रूस ने यूक्रेन पर हमले कर उसकी तबाही जारी रखी है। हमने क्वाड पर भी बात की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्वतंत्रता को बनाए रखने पर बात हुई। हमने यू2आई2 देशों के बीच सहयोग पर भी बात की। हम चाहते हैं कि हर जगह लोग शांति और सम्मान से रहें। भारत और अमेरिका के लोग कई मूल्यों को साझा करते हैं। दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच 200 बोइंग विमानों को खरीदने का भी समझौता हुआ है, जिससे एक लाख नौकरियां पैदा होंगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:54 PM, 22-Jun-2023
पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई
पीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा की और साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही एक संयुक्त प्रेस बयान देंगे। 
 
08:26 PM, 22-Jun-2023
पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बातचीत शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक शुरू हुई। यहां दोनों नेता भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
08:18 PM, 22-Jun-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एकत्र हुए लोगों का अभिवादन किया।
 
08:08 PM, 22-Jun-2023
अमेरिकी संसद में बोलना सम्मान की बात
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद दुनिया एक नया रूप ले रही है। इस काल में भारत और अमेरिका पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने में सक्षम होगी। दोनों देश साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति बाइडन और मैं भारत अमेरिका संबंधों और अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत हमेशा की तरह सकारात्मक और उपयोगी रहेगी। मुझे यहां संसद में दूसरी बार बोलने का मौका मिलेगा इस सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं। भारत का तिरंगा और अमेरिका का झंडा (द स्टार्स एंड स्ट्राइप्स) हमेशा नई ऊंचाइयां छूते रहे। जय हिंद, गॉड ब्लेस अमेरिका
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed