PM Modi Live: पीएम मोदी का चार दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न, मिस्र के लिए हुए रवाना
PM Modi visit Live Updates : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं। अलगे दो दिनों तक पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर रहेंगे।
लाइव अपडेट
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departs for Cairo, Egypt after concluding his maiden State Visit to the United States. pic.twitter.com/BEz1giGKZx
— ANI (@ANI) June 24, 2023
यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
#WATCH | Washington, DC | At the USISPF event, PM Narendra Modi says, "During my visit to the US, I was eagerly waiting for this event. You all are the strong pillars of the development journey of the US. Be it the Congressmen, business leaders, doctors, engineers or scientists -… pic.twitter.com/2MFyi1TmVS
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कैनेडी सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास टी-शर्ट
पीएम मोदी थोड़ी देर में प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी की यात्रा पर व्हाइट हाउस का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका मित्रता तथा भारत और अमेरिका के नागरिकों की शांति और समृद्धि की सराहना की। आगे कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की माता जी 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं था इसलिए उन्होंने अपने हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजती थीं उन्होंने कभी भी भारत से नाता टूटने नहीं दिया।
पीएम मोदी ने कह कि 2014 में मेरी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन भी यहां स्टेट विभाग में थे। उस समय उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को 'क्षितिज पर एक वादा' कहा था। इन नौ वर्षों में हमने बहुत लंबी और खूबसूरत यात्री की है। रक्षा और सामरिक क्षेत्रों में हमने आपसी सहयोग के नये आयाम जोड़े हैं। नई और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।
#WATCH | In 2014 during my visit to the US, President Biden who was at the US State Dept at the time defined India-US friendship as "A promise over the horizon." In the last 9 years, we have taken a long & beautiful journey together in areas of defence, emerging technologies &… pic.twitter.com/Fx2az2V3b0
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस भव्य स्वागत के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आज, मुझे विदेश विभाग में एक बार फिर आपके सामने आकर खुशी हो रही है। पिछले 3 दिनों में , मैंने कई बैठकों में भाग लिया। इन सभी बैठकों में, एक बात समान थी। हर कोई इस बात पर सहमत था कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग और गहरा होना चाहिए।
#WATCH | "I would like to thank VP Kamala Harris & Secretary Bleimklen for this grand welcome. I extend my heartfelt gratitude to you for your warm words. Today, I am delighted to be before you once again at the State Department. In the last 3 days, I participated in numerous… pic.twitter.com/JG9DAMoO5O
— ANI (@ANI) June 23, 2023