सब्सक्राइब करें

PM Modi Live: पीएम मोदी का चार दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न, मिस्र के लिए हुए रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 24 Jun 2023 06:46 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi visit Live Updates : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए रवाना हो गए हैं। अलगे दो दिनों तक पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर रहेंगे।
 

PM Modi US Visit Live Updates fs vinay kwatra on joint statement kamala harris dinner meeting with businessmen
PM Narendra Modi At USISPF event - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:42 AM, 24-Jun-2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार दिवसीय अमेरिका दौरा संपन्न हो गया। शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो गए हैं। अलगे दो दिनों तक पीएम मोदी मिस्र के दौरे पर रहेंगे।
 
 
04:19 AM, 24-Jun-2023
पीएम मोदी ने कहा कि व्हाइट हाउस में आयोजित टेक्नोलॉजी हैंडशेक दोनों देशों की कंपनियों और व्यवसायों सहित अन्य लोगों के लिए संदेश है कि यही समय है।  भारत और अमेरिका की सरकारों ने आप लोगों के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है।
04:14 AM, 24-Jun-2023
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका का दृढ़ संकल्प 21वीं सदी की नियति को बदलने की क्षमता रखता है। मैं भारत के भविष्य की यात्रा में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करता हूं। आइए हम एक बेहतर दुनिया, बेहतर भविष्य के लिए एक साथ आएं।
03:33 AM, 24-Jun-2023

यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन

यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान उन्हें इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार था। आप सभी अमेरिका की विकास यात्रा के मजबूत स्तंभ हैं। चाहे सांसद हों, बिजनेस लीडर हों, डॉक्टर हों, इंजीनियर हों या वैज्ञानिक हों - आप सभी ने कड़ी मेहनत से अमेरिका को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है। आप अमेरिका के सपनों का हिस्सा हैं। आपने अमेरिकी सपने को जीया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी सुविधा के लिए नहीं है, बल्कि एक बेहतर दुनिया के लिए है।
 
03:21 AM, 24-Jun-2023

कैनेडी सेंटर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) को संबोधित करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी कैनेडी सेंटर पहुंच चुके हैं। यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपस्थिति में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वास्तव में प्रधानमंत्री की वॉशिंगटन की एक ऐतिहासिक यात्रा रही है। भारत-अमेरिका दो महान राष्ट्र, दो महान मित्र, दो महान शक्तियां हैं, जो 21वीं सदी की दिशा तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस राजकीय यात्रा के दौरान कई अहम करार हुए हैं, जो दर्शाते हैं कि हमारी साझेदारी कितनी व्यापक हो गई है। दोनों देशों के बीच समुद्र, अंतरिक्ष, विज्ञान-तकनीक के क्षेत्र में अहम करार हुए हैं। इस साझेदारी से दोनों देशों को लाभ होगा।
01:15 AM, 24-Jun-2023

राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास टी-शर्ट 

भारतीय-अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट गिफ्ट की, जिस पर लिखा है- The Future is AI यानी 'एआई भविष्य है'। साथ ही इसके नीचे इंग्लिश में अमेरिका और इंडिया लिखा है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए अमेरिका और इंडिया को एआई के रूप में संदर्भित किया था और कहा था कि एक एआई, अमेरिका-इंडिया भी है।

        
विज्ञापन
विज्ञापन
12:56 AM, 24-Jun-2023

पीएम मोदी थोड़ी देर में प्रवासी भारतीयों को करेंगे संबोधित 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में वाशिंगटन स्थित रोनाल्ड रेगन बिल्डिंग में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। यूएस-इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. भरत बरई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' विषय पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 600 से ज्यादा लोग शामिल होंगे और करीब 350 लोग बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी का भाषण सुनेंगे।
12:10 AM, 24-Jun-2023

पीएम मोदी की यात्रा पर व्हाइट हाउस का बयान

व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी ने पीएम नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा को बेहद सफल बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज व्हाइट हाउस की बेहद सफल राजकीय यात्रा संपन्न हुई। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने वरिष्ठ अधिकारियों तथा अमेरिकी और भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने दोहराया कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पहले से कहीं अधिक गहरे और व्यापक हुए हैं। भारत के रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर किर्बी ने कहा कि भारत को यह खुद तय करना है कि वह रूस से तेल खरीदे या नहीं।
11:09 PM, 23-Jun-2023
पीएम मोदी ने कमला हैरिस की मां का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका मित्रता तथा भारत और अमेरिका के नागरिकों की शांति और समृद्धि की सराहना की। आगे कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की माता जी 1958 में भारत से अमेरिका आई थीं उस समय अधिकांश लोगों के पास फोन नहीं था इसलिए उन्होंने अपने हाथ से लिखकर अपने परिवारजनों को पत्र भेजती थीं उन्होंने कभी भी भारत से नाता टूटने नहीं दिया।

पीएम मोदी ने कह कि 2014 में मेरी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन भी यहां स्टेट विभाग में थे। उस समय उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को 'क्षितिज पर एक वादा' कहा था। इन नौ वर्षों में हमने बहुत लंबी और खूबसूरत यात्री की है। रक्षा और सामरिक क्षेत्रों में हमने आपसी सहयोग के नये आयाम जोड़े हैं। नई और उभरती टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम नए विश्वास के साथ काम कर रहे हैं।
 
10:46 PM, 23-Jun-2023
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन को धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस भव्य स्वागत के लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके गर्मजोशी भरे शब्दों के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आज, मुझे विदेश विभाग में एक बार फिर आपके सामने आकर खुशी हो रही है। पिछले 3 दिनों में , मैंने कई बैठकों में भाग लिया। इन सभी बैठकों में, एक बात समान थी। हर कोई इस बात पर सहमत था कि भारत और अमेरिका के लोगों के बीच दोस्ती और सहयोग और गहरा होना चाहिए।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed