सब्सक्राइब करें

Donald Trump Oath Highlights: ट्रंप जल्द ही जिनपिंग से मिलेंगे; गाजा शांति समझौते और यूक्रेन जंग पर कही यह बात

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Tue, 21 Jan 2025 09:37 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Donald Trump Oath Ceremony LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था।... यहां जानिए अमेरिका में शपथ ग्रहण से जुड़ी हर बड़ी अपडेट

Donald Trump Oath Taking Ceremony Live Updates Arlington National Cemetery wreath laying news in hindi
डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति; देश-दुनिया के तमाम दिग्गज ब - फोटो : X / @realDonaldTrump
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:36 AM, 21-Jan-2025
गाजा में युद्ध विराम कायम रहेगा? ट्रंप को भरोसा नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमास कमजोर हो गया है, लेकिन उन्हें शायद ही यकीन हो कि इस्राइल और हमास के बीच अस्थायी युद्ध विराम कायम रहेगा। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे भरोसा नहीं है। यह हमारा युद्ध नहीं है। यह उनका युद्ध है।
09:08 AM, 21-Jan-2025

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के बाहर निकलने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। कोरोना महामारी के वक्त ट्रंप इस संगठन पर काफी हमलावर थे। व्हाइट हाउस में आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ डब्ल्यूएचओ पक्षपात कर रहा है। यहां चीन को तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमें ठगा है।

इससे पहले ट्रंप ने शपथ लेने के तत्काल बाद अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने की घोषणा की थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर करने जा रहे हैं। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही कैपिटल वन एरिना में कार्यकारी आदेशों के अपने पहले सेट पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पेरिस जलवायु संधि से हटने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए गए। 

09:05 AM, 21-Jan-2025
कैपिटल वन एरिना में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "उन्होंने कहा कि जे6 बंधकों के बारे में बात मत करो जिन्हें तुम आज रिहा करने जा रहे हो... हम ओवल ऑफिस जा रहे हैं... हम उन बंधकों को रिहा करने के लिए हस्ताक्षर करेंगे जिन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है..."

उन्होंने कहा कि ने कहा कि MAGA हमारे देश और दुनिया के इतिहास में सबसे सफल राजनीतिक अभियान, आंदोलन था। अभी हमारा काम ख़त्म नहीं हुआ है। हमें अभी बहुत लंबा सफ़र तय करना है। क्या आप जानते हैं कि जब मैं अपना भाषण दे रहा था, तो बाइडेन ने अपने पूरे परिवार को माफ़ कर दिया।
09:04 AM, 21-Jan-2025
विदेश नीति पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...विदेश नीति पर मेरी प्राथमिकता अमेरिका को सुरक्षित रखना होगी..."
 
09:04 AM, 21-Jan-2025
रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा "हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू नहीं होता।"
 
09:03 AM, 21-Jan-2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "...हम राष्ट्रपति शी के साथ बैठकें और कॉल करने जा रहे हैं, मैंने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति शी से बात की थी...मेरी फ़ोन पर बातचीत बहुत अच्छी थी।"
 
विज्ञापन
विज्ञापन
06:39 AM, 21-Jan-2025
6 जनवरी की हिंसा में दोषी ठहराए गए समर्थकों को ट्रंप ने दी माफी
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने 6 जनवरी की हिंसा में दोषी ठहराए गए अपने समर्थकों को माफी दे दी है। ट्रंप ने वादा किया था कि 6 जनवरी 2021 की हिंसा के दोषियों को माफ कर दिया जाएगा।
06:32 AM, 21-Jan-2025
विदेश नीति पर मेरी प्राथमिकता अमेरिका को सुरक्षित रखना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कई कार्यकारी कार्रवाइयों पर हस्ताक्षर किए व प्रेस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विदेश नीति पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि विदेश नीति पर मेरी प्राथमिकता अमेरिका को सुरक्षित रखना होगी। 
05:54 AM, 21-Jan-2025
बाइडन प्रशासन के 78 फैसलों को ट्रंप ने आते ही किया रद्द
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन के 78 निर्णयों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर होने का एलान किया। इसके साथ ही सैन्य और कुछ अन्य आवश्यक क्षेत्रों को छोड़कर सभी संघीय भर्तियों को रोक दिया। इतना ही नहीं ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अवैध आव्रजन को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया। उन्होंने अमेरिका में विदेशी गिरोह के सदस्यों को लक्षित करने के लिए 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू करने की योजना का भी एलान किया। इस कानूनी अधिकार का इस्तेमाल आखिरी बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी, जर्मन और इतालवी मूल के गैर-नागरिकों को नजरबंदी शिविरों में बंद करने के लिए किया गया था।
05:47 AM, 21-Jan-2025
 पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका
कैपिटल वन एरिना में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अनुचित एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से तुरंत हट रहा हूं। चीन द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के दौरान अमेरिका अपने उद्योगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसके बाद उन्होंने पेरिस जलवायु संधि से हटने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed