Donald Trump Oath Highlights: ट्रंप जल्द ही जिनपिंग से मिलेंगे; गाजा शांति समझौते और यूक्रेन जंग पर कही यह बात
Donald Trump Oath Ceremony LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनके परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे। इससे पहले निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और जिल बाइडन ने चाय के लिए व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था।... यहां जानिए अमेरिका में शपथ ग्रहण से जुड़ी हर बड़ी अपडेट
लाइव अपडेट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमास कमजोर हो गया है, लेकिन उन्हें शायद ही यकीन हो कि इस्राइल और हमास के बीच अस्थायी युद्ध विराम कायम रहेगा। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे भरोसा नहीं है। यह हमारा युद्ध नहीं है। यह उनका युद्ध है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने शपथ ग्रहण के कुछ ही घंटों बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के बाहर निकलने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। कोरोना महामारी के वक्त ट्रंप इस संगठन पर काफी हमलावर थे। व्हाइट हाउस में आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ डब्ल्यूएचओ पक्षपात कर रहा है। यहां चीन को तवज्जो दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हमें ठगा है।
इससे पहले ट्रंप ने शपथ लेने के तत्काल बाद अमेरिका के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने की घोषणा की थी। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप एक बार फिर अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से बाहर करने जा रहे हैं। ट्रंप ने शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही कैपिटल वन एरिना में कार्यकारी आदेशों के अपने पहले सेट पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान पेरिस जलवायु संधि से हटने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए गए।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि MAGA हमारे देश और दुनिया के इतिहास में सबसे सफल राजनीतिक अभियान, आंदोलन था। अभी हमारा काम ख़त्म नहीं हुआ है। हमें अभी बहुत लंबा सफ़र तय करना है। क्या आप जानते हैं कि जब मैं अपना भाषण दे रहा था, तो बाइडेन ने अपने पूरे परिवार को माफ़ कर दिया।
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: विदेश नीति पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...विदेश नीति पर मेरी प्राथमिकता अमेरिका को सुरक्षित रखना होगी..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/XO9ErCWU2u
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपनी योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा "हम इसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध कभी शुरू नहीं होता।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/mwOLVqOSm9
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "...हम राष्ट्रपति शी के साथ बैठकें और कॉल करने जा रहे हैं, मैंने पिछले सप्ताह राष्ट्रपति शी से बात की थी...मेरी फ़ोन पर बातचीत बहुत अच्छी थी।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
(सोर्स: यूएस नेटवर्क पूल वाया रॉयटर्स) pic.twitter.com/ZjitU2ZHzJ
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने 6 जनवरी की हिंसा में दोषी ठहराए गए अपने समर्थकों को माफी दे दी है। ट्रंप ने वादा किया था कि 6 जनवरी 2021 की हिंसा के दोषियों को माफ कर दिया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कई कार्यकारी कार्रवाइयों पर हस्ताक्षर किए व प्रेस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विदेश नीति पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि विदेश नीति पर मेरी प्राथमिकता अमेरिका को सुरक्षित रखना होगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन के 78 निर्णयों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर होने का एलान किया। इसके साथ ही सैन्य और कुछ अन्य आवश्यक क्षेत्रों को छोड़कर सभी संघीय भर्तियों को रोक दिया। इतना ही नहीं ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अवैध आव्रजन को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया। उन्होंने अमेरिका में विदेशी गिरोह के सदस्यों को लक्षित करने के लिए 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू करने की योजना का भी एलान किया। इस कानूनी अधिकार का इस्तेमाल आखिरी बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी, जर्मन और इतालवी मूल के गैर-नागरिकों को नजरबंदी शिविरों में बंद करने के लिए किया गया था।
कैपिटल वन एरिना में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अनुचित एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से तुरंत हट रहा हूं। चीन द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के दौरान अमेरिका अपने उद्योगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसके बाद उन्होंने पेरिस जलवायु संधि से हटने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।