{"_id":"6889f9e5c495fec9ce06ddc9","slug":"baba-baijnath-mahadevs-royal-procession-on-4th-august-this-time-this-procession-will-be-special-agar-malwa-news-c-1-1-noi1228-3227249-2025-07-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी 4 अगस्त को, फूलों की वर्षा से होगा हरिहर मिलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी 4 अगस्त को, फूलों की वर्षा से होगा हरिहर मिलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 30 Jul 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
आगर मालवा में बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी इस वर्ष 4 अगस्त को परंपरागत रूप से निकाली जाएगी। दर्शन का समय बढ़ाया गया है और हरिहर मिलन में इस बार फायर की जगह फूलों की वर्षा होगी। चांदी की पालकी में सवार होकर बाबा की सवारी विभिन्न मार्गों से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी।
बाबा बैजनाथ मन्दिर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी इस वर्ष 4 अगस्त को परंपरानुसार निकलेगी। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासन, पुलिस, मंदिर समिति और भक्तमंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बार शाही सवारी में जयनारायण बापजी की झांकी विशेष रूप से शामिल होगी। गोपाल मंदिर पर होने वाले हरिहर मिलन में परंपरागत फायर की जगह फूलों की वर्षा की जाएगी। दर्शन का समय भी बढ़ाया गया है। अब श्रद्धालु सुबह 7:30 बजे तक गर्भगृह में बाबा बैजनाथ के दर्शन कर सकेंगे। शाही सवारी के दिन सुबह 3 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। 3:30 बजे तक गर्भगृह की सफाई होगी। 4 बजे तक पंचामृत स्नान और 4:30 बजे ब्रह्ममुहूर्त आरती होगी। 5:00 से 7:30 बजे तक गर्भगृह में दर्शन और पूजन की अनुमति रहेगी। दोपहर 12:30 बजे गर्भगृह में विशेष पूजन और आरती होगी।
दोपहर एक बजे पुलिस द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 1:30 बजे बाबा चांदी की पालकी में सवार होकर मंदिर प्रांगण से शाही सवारी के लिए प्रस्थान करेंगे। सवारी जेल रोड से होते हुए छावनी नाका, झंडा चौक, गोपाल मंदिर, सरकार वाड़ा होते हुए रात 11 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। वहां पूजन के बाद बाबा को पुनः मंदिर लाया जाएगा। बैठक में विधायक मधु गहलोत, जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, गोपाल परमार, सीईओ नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम मिलिंद ढोके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, प्रेम यादव, भेरूसिंह चौहान, कैलाश कुंभकार, हरिनारायण यादव, पुजारी मुकेश पुरी, गिरीराज बंसिया, डॉ. नरेंद्र ठाकुर, हनुमानदास गुप्ता सहित मंदिर समिति और भक्तमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी रहेगा खास
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर एक बजे पुलिस द्वारा बाबा बैजनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 1:30 बजे बाबा चांदी की पालकी में सवार होकर मंदिर प्रांगण से शाही सवारी के लिए प्रस्थान करेंगे। सवारी जेल रोड से होते हुए छावनी नाका, झंडा चौक, गोपाल मंदिर, सरकार वाड़ा होते हुए रात 11 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी। वहां पूजन के बाद बाबा को पुनः मंदिर लाया जाएगा। बैठक में विधायक मधु गहलोत, जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, गोपाल परमार, सीईओ नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम मिलिंद ढोके, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, प्रेम यादव, भेरूसिंह चौहान, कैलाश कुंभकार, हरिनारायण यादव, पुजारी मुकेश पुरी, गिरीराज बंसिया, डॉ. नरेंद्र ठाकुर, हनुमानदास गुप्ता सहित मंदिर समिति और भक्तमंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी रहेगा खास
- इस बार अचलेश्वर महादेव मंदिर की झांकी मध्य में शामिल की जाएगी।
- महाराष्ट्र और गुजरात से विशेष ढोल-नगाड़े बुलाए जाएंगे।
- इस्कॉन मंदिर की झांकी व आदिवासी जनजातीय नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
- श्रेष्ठ झांकियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
- शाही सवारी के दिन जिले में शुष्क दिवस रहेगा।
- छावनी नाका से बैजनाथ मंदिर तक बांयी ओर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।
- भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। छोटे वाहनों के लिए वन-वे मार्ग चालू रहेगा। पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहेगा
- ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
- मुख्य झांकी के साथ चलने वाले सभी व्यक्तियों को ड्रेस कोड व परिचय पत्र अनिवार्य होगा।
- झांकियों के साथ पांच-पांच नामित व्यक्ति ही रह सकेंगे। रस्से के अंदर अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- नगर पालिका को मार्ग व्यवस्थित करने, अतिक्रमण हटाने, झुके विद्युत पोल और तार को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
- स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सक और एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश मिले हैं।

कमेंट
कमेंट X