शाजापुर जिले और पड़ोसी जिले आगर मालवा में मंगलवार सुबह मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आया। यहां मावठे की बारिश हुई। इससे ठंड का प्रभाव बढ़ गया। आगर मालवा जिले में पिछले दो दिनों से जारी सर्द हवाओं का असर अब कम होता दिखाई दे रहा है। मंगलवार सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी ने मावठे की दस्तक दे दी है।
मौसम में आए इस बदलाव से ठंड में थोड़ी कमी महसूस की जा रही है, हालांकि सुबह-शाम हल्की ठिठुरन बनी हुई है। सोमवार की रात जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहने के कारण वातावरण में नमी बनी हुई है, जिससे ठंड का अहसास बना हुआ है। राहत की बात यह रही कि जिले में कोहरे का असर न के बराबर देखने को मिला, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य बनी रही।
ये भी पढ़ें- एमपी में और बढ़ेगी ठंड, साइक्लोनिक सिस्टम के असर से बदलेगा मौसम, कई जिलों पर बारिश का अलर्ट
लोग ठिठुरने पर मजबूर
मावठे की संभावना के चलते लोग अब भी सतर्क नजर आ रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए। सुबह और शाम के समय चाय की दुकानों एवं अलाव के आसपास लोगों की भीड़ देखी गई, जहां लोग ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहे थे। इधर, शाजापुर में भी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह मौसम का मिजाज अचानक पूरी तरह बदल गया। आसमान में छाए बादलों के बीच शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिसने फिजाओं में ठंडक घोल दी। इस बेमौसम बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, बादलों की मौजूदगी के कारण मावठे की संभावना बनी हुई है। यदि आगामी दिनों में बारिश होती है तो तापमान में फिर गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की आशंका है। पिछले कुछ दिनों से जिले में सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन शनिवार शाम से बदले मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी थी, जो अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। आने वाले दिनों में मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जताई जा रही है।