Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A 5-year-old innocent was attacked by a rabid dog in Satna, his face was badly injured
{"_id":"697796285313cbb3900b8c53","slug":"a-5-year-old-innocent-was-attacked-by-a-rabid-dog-in-satna-his-face-was-badly-injured-a-girl-playing-outside-her-home-was-attacked-from-behind-satna-news-c-1-1-noi1431-3883090-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna News: सतना में पांच वर्षीय मासूम पर पागल कुत्ते का हमला, चेहरा जख्मी, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: सतना में पांच वर्षीय मासूम पर पागल कुत्ते का हमला, चेहरा जख्मी, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 10:24 PM IST
Link Copied
सतना जिले के कोठी तहसील अंतर्गत पैकौरा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पागल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते के हमले में बच्ची का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकौरा गांव निवासी मुकेश विश्वकर्मा की पांच वर्षीय पुत्री महक घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक पीछे से आए एक पागल कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसके चेहरे को बुरी तरह नोंच लिया। कुत्ते के दांत बच्ची के मुंह में धंस गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को भगाया। यदि समय पर लोग मौके पर नहीं पहुंचते, तो बच्ची की जान को और भी बड़ा खतरा हो सकता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोठी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर
घायल बच्ची को तत्काल कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि चेहरे पर गंभीर चोटें और दांत गहराई तक धंसने के कारण डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज जारी है।
गांव में दहशत, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद पैकौरा गांव में आवारा और पागल कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में पागल और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए तत्काल अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से मासूम बच्चों और ग्रामीणों को बचाया जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।