राजस्थान के कोटा जिले में एक बार फिर करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पर कारखाने से करीब सवा करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें कारखाने में काम करने वाला कारीगर ज्वेलरी चोरी करते हुए नजर आ रहा है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।
स्वर्ण रजत मार्केट के अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि उसका महावीर नगर इलाके में ज्वेलरी बनाने का कारखाना है। जिसमें कई कारीगर काम करते हैं। वहीं, पर राजकोट से एक नया कारीगर आया जिसने अपना नाम इमरान बताया। उसका आधार कार्ड में कोलकाता का एड्रेस था। ऐसे में उसे काम पर रख लिया।इमरान ने कारखाने में काम किया और कारखाने में ही रहा। लेकिन अचानक देर शाम को वह कहीं चला गया और वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा था। ऐसे में शक होने पर सामानों की जांच की गई तो तिजोरी खुली मिली।
ये भी पढ़ें- विवादित बयान: अजमेर के इस कॉलेज के प्रिंसिपल ने पाकिस्तान को बताया बड़ा भाई, इन नेताओं को लेकर भी की टिप्पणी
वहीं, सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो कारीगर पहले रेकी करता हुआ नजर आया और मौका पाकर मैनेजर के पास से चाबी को चुरा ली। इसके बाद उसने तिजोरी खोलकर 761 ग्राम सोने की ज्वेलरी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया। चोरी की यह शिकायत महावीर नगर थाने में दर्ज कराई है। सामने यह भी आया है कि जब मैनेजर खाना खाने गया था तब कारीगर ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरी किए गए 761 ग्राम ज्वेलरी की कीमत करीब सवा करोड रुपए बताई गई है।