Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Three young men wearing green, black, and blue jackets stole money donation boxes; police investigating.
{"_id":"6977974fee5dbb6faa0185a8","slug":"three-young-men-wearing-green-black-and-blue-jackets-stole-money-donation-boxes-police-investigating-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3883091-2026-01-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: हरी, काली और नीली जैकेट पहने तीन युवक दान पेटियों से चुरा ले गए रुपये, अब पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: हरी, काली और नीली जैकेट पहने तीन युवक दान पेटियों से चुरा ले गए रुपये, अब पुलिस कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Mon, 26 Jan 2026 10:28 PM IST
उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के दंगवाड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध बोरेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। इसमें तीन नकाबपोश चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक ने हरी जैकेट, दूसरे ने काली जैकेट और तीसरे ने नीली जैकेट पहन रखी थी। फुटेज में तीनों युवक दान पेटियों से रुपये बोरे में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़नगर तहसील के दंगवाड़ा गांव स्थित प्रसिद्ध बोरेश्वर महादेव मंदिर मे देर रात चोरी हो गई। चोरों ने मंदिर में रखी तीन दान पेटियों को तोड़कर लाखों रुपए की दान राशि चुरा ली। इस चोरी को कुल पांच लोगों ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मंदिर के अंदर दान पेटियां तोड़ते हुए दिखाई दिए, जबकि दो अन्य लोग बाहर रहकर रेकी कर रहे थे। सुबह जब मंदिर के पुजारी और ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे, तो उन्हें दान पेटियां टूटी हुई मिलीं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार प्रियंका जैन और इंगोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश चोर साफ दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक ने हरी जैकेट, दूसरे ने काली जैकेट और तीसरे ने नीली जैकेट पहन रखी थी। फुटेज में तीनों युवक दान पेटियों से पैसे बोरे में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
जांच में डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट और साइबर टीम जुटी
थाना प्रभारी दीपेश व्यास ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर टीम को जांच के लिए बुलाया है। पुलिस मंदिर परिसर और आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। इस घटना के बाद मंदिर समिति और ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश में जुटी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।