Agar Malwa: बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी चार अगस्त को, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना
MP: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। नेशनल हाईवे और अन्य मार्ग, जो शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ते हैं, वहां वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विस्तार
बाबा बैजनाथ महादेव की वर्ष में एक बार निकलने वाली परंपरागत शाही सवारी इस वर्ष सोमवार, 4 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेगी। इस सवारी के सफल आयोजन के लिए प्रशासन बीते पंद्रह दिनों से व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। अनुमान है कि इस बार करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु सवारी में शामिल होंगे।
यह सवारी दोपहर 1 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू होकर, लगभग रात्रि 12 बजे तक चलेगी। सवारी का समापन पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भोजन प्रसादी के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि सवारी का मार्ग लगभग 6 किलोमीटर लंबा होता है, जिसे श्रद्धालुओं को तय करने में करीब 12 घंटे का समय लग जाता है।
ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। नेशनल हाईवे और अन्य मार्ग, जो शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ते हैं, वहां वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शाही सवारी मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है।
पढ़ें: 'मम्मी घंटे भर में लौट आऊंगा', कहकर निकले 3 छात्र हाथीनाला वॉटरफॉल डूबे, परिजनों की चीखों से दहल उठा गांव
भोजन प्रसादी की विशेष तैयारी
सवारी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सात्विक भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। हलवाई गोविंद उस्ताद ने बताया कि इतने बड़े आयोजन के लिए एक बड़ी टीम काम करती है। हम हर साल यह प्रसाद बनाते हैं और हमारी कोशिश होती है कि श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट और शुद्ध प्रसादी मिले। काम तीन दिन पहले से शुरू कर दिया जाता है। भोजन तैयार करने के बाद उसे संरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी हमारी होती है।
नगर सवारी के स्वागत में तैयार
सवारी के स्वागत के लिए नगर में उत्सव जैसा माहौल है। नगर पालिका द्वारा सवारी मार्ग को सुसज्जित किया जा रहा है। मार्ग पर जहां-जहां गड्ढे थे, वहां मरम्मत का कार्य किया गया है और जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल और मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X