सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Agar Malwa News ›   Baba Baijnath royal procession, which takes place once a year, will be on the 4th. city decorated like a bride

Agar Malwa: बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी चार अगस्त को, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 02 Aug 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार

MP: श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। नेशनल हाईवे और अन्य मार्ग, जो शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ते हैं, वहां वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Baba Baijnath royal procession, which takes place once a year, will be on the 4th. city decorated like a bride
बाबा बैजनाथ महादेव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

बाबा बैजनाथ महादेव की वर्ष में एक बार निकलने वाली परंपरागत शाही सवारी इस वर्ष सोमवार, 4 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेगी। इस सवारी के सफल आयोजन के लिए प्रशासन बीते पंद्रह दिनों से व्यापक स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। अनुमान है कि इस बार करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु सवारी में शामिल होंगे।

यह सवारी दोपहर 1 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू होकर, लगभग रात्रि 12 बजे तक चलेगी। सवारी का समापन पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आयोजित भोजन प्रसादी के साथ होगा। उल्लेखनीय है कि सवारी का मार्ग लगभग 6 किलोमीटर लंबा होता है, जिसे श्रद्धालुओं को तय करने में करीब 12 घंटे का समय लग जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। नेशनल हाईवे और अन्य मार्ग, जो शहर को बाहरी क्षेत्रों से जोड़ते हैं, वहां वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शाही सवारी मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है।


पढ़ें: 'मम्मी घंटे भर में लौट आऊंगा', कहकर निकले 3 छात्र हाथीनाला वॉटरफॉल डूबे, परिजनों की चीखों से दहल उठा गांव

भोजन प्रसादी की विशेष तैयारी
सवारी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए सात्विक भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है। हलवाई गोविंद उस्ताद ने बताया कि इतने बड़े आयोजन के लिए एक बड़ी टीम काम करती है। हम हर साल यह प्रसाद बनाते हैं और हमारी कोशिश होती है कि श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट और शुद्ध प्रसादी मिले। काम तीन दिन पहले से शुरू कर दिया जाता है। भोजन तैयार करने के बाद उसे संरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी हमारी होती है। 

नगर सवारी के स्वागत में तैयार
सवारी के स्वागत के लिए नगर में उत्सव जैसा माहौल है। नगर पालिका द्वारा सवारी मार्ग को सुसज्जित किया जा रहा है। मार्ग पर जहां-जहां गड्ढे थे, वहां मरम्मत का कार्य किया गया है और जगह-जगह रोशनी की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल और मार्ग पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed