{"_id":"68036f90520faea5b80554c1","slug":"jalna-farmers-are-facing-heavy-fines-for-stubble-in-their-fields-agar-malwa-news-c-1-1-noi1355-2850763-2025-04-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa: नलखेड़ा क्षेत्र में आठ किसानों पर नरवाई जलाने की कार्रवाई, 25 हजार रुपये का लगा जुर्माना; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa: नलखेड़ा क्षेत्र में आठ किसानों पर नरवाई जलाने की कार्रवाई, 25 हजार रुपये का लगा जुर्माना; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 19 Apr 2025 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Agar Malwa: तहसीलदार सूर्यवंशी ने किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।

खेतो में जलाई जा रही नरवाई
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
जिले में खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नलखेड़ा तहसीलदार गिरीश कुमार सूर्यवंशी ने क्षेत्र के आठ किसानों पर नरवाई जलाने के आरोप में कुल 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

Trending Videos
जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश के तहत यदि कोई किसान प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उस पर अर्थदंड के साथ-साथ शासकीय योजनाओं से वंचित किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार सूर्यवंशी ने यह कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोरखेड़ी सलोकी के किसान राजेश कुमार पिता कैलाश जैन और सुईगांव के भीम सिंह पिता मोती सिंह पर नरवाई जलाने के लिए 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं डोकरपुरा के रफीक खां पिता बशीर खां और रहीम खां पिता बशीर खां, बोरखेड़ी सलोकी की लालकुंवर पिता कुंवेर सिंह, सुईगांव की दुर्गाबाई पति रामचंद्र एवं देवीलाल पिता भगवान सिंह, और हिरणखेड़ी के बद्रीलाल पिता बालूसिंह पर 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पढ़ें: बेटी के नाम जमीन करने पर चिढ़ गया बेटा, मरने के बाद अंतिम संस्कार से इनकार; 22 घंटे पड़ी रही पिता की लाश
किसानों से अपील
तहसीलदार सूर्यवंशी ने किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। किसानों से अनुरोध है कि नरवाई का वैकल्पिक उपयोग करें और उसे जलाने से बचें। प्रशासन की ओर से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसान इस दिशा में सजग हो सकें।