सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Agar Malwa News ›   Jalna farmers are facing heavy fines for stubble in their fields

Agar Malwa: नलखेड़ा क्षेत्र में आठ किसानों पर नरवाई जलाने की कार्रवाई, 25 हजार रुपये का लगा जुर्माना; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 19 Apr 2025 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Agar Malwa: तहसीलदार सूर्यवंशी ने किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है।

Jalna farmers are facing heavy fines for stubble in their fields
खेतो में जलाई जा रही नरवाई - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नलखेड़ा तहसीलदार गिरीश कुमार सूर्यवंशी ने क्षेत्र के आठ किसानों पर नरवाई जलाने के आरोप में कुल 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

loader
Trending Videos


जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा खेतों में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश के तहत यदि कोई किसान प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उस पर अर्थदंड के साथ-साथ शासकीय योजनाओं से वंचित किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है। जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार सूर्यवंशी ने यह कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बोरखेड़ी सलोकी के किसान राजेश कुमार पिता कैलाश जैन और सुईगांव के भीम सिंह पिता मोती सिंह पर नरवाई जलाने के लिए 5-5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं डोकरपुरा के रफीक खां पिता बशीर खां और रहीम खां पिता बशीर खां, बोरखेड़ी सलोकी की लालकुंवर पिता कुंवेर सिंह, सुईगांव की दुर्गाबाई पति रामचंद्र एवं देवीलाल पिता भगवान सिंह, और हिरणखेड़ी के बद्रीलाल पिता बालूसिंह पर 2,500-2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

पढ़ें: बेटी के नाम जमीन करने पर चिढ़ गया बेटा, मरने के बाद अंतिम संस्कार से इनकार; 22 घंटे पड़ी रही पिता की लाश

किसानों से अपील
तहसीलदार सूर्यवंशी ने किसानों से खेतों में नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम होती है और पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। किसानों से अनुरोध है कि नरवाई का वैकल्पिक उपयोग करें और उसे जलाने से बचें। प्रशासन की ओर से गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि किसान इस दिशा में सजग हो सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed