MP: मां बगलामुखी मंदिर में पंडितों का अनिश्चितकालीन धरना, एसडीएम पर अभद्रता के आरोप; क्यों बढ़ रहा तनाव?
आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में पंडितों ने सुसनेर एसडीएम पर अभद्रता और मनमानी के आरोप लगाते हुए हवन-अनुष्ठान बंद कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, जिससे मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
विस्तार
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी मंदिर में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब मंदिर के पंडितों ने सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। पंडितों ने अनिश्चितकाल के लिए हवन और अनुष्ठान बंद कर मंदिर परिसर में ही धरना दे दिया है।
प्रदर्शन के दौरान मंदिर पहुंचे एसडीएम सर्वेश यादव का पंडितों ने घेराव किया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पंडितों का आरोप है कि एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है। पंडितों का यह भी कहना है कि मंदिर में वर्षों से हवन-पूजन कराने वाले लगभग 200 पंडितों को हटाने की साजिश की जा रही है, जिससे उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें- Indore News: शहर में बिछी 3000 किमी नर्मदा लाइन का सर्वे होगा, 6600 बोरिंग की जियो टैगिंग करेंगे
पंडित योगेश शर्मा और पंडित एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
पंडितों में भारी आक्रोश
इस पूरे मामले को और गंभीर बना देने वाला एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एसडीएम द्वारा पंडितों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का दावा किया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद पंडितों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फिलहाल पंडित मंदिर परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कमेंट
कमेंट X