{"_id":"684fb7247b75ae5059047de3","slug":"theft-in-the-house-of-a-home-guard-soldier-duty-police-investigating-agar-malwa-news-c-1-1-noi1355-3065507-2025-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agar Malwa News: थाने में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड सैनिक के घर घुसे चोर, समेट ले गए नकदी और जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agar Malwa News: थाने में ड्यूटी दे रहे होमगार्ड सैनिक के घर घुसे चोर, समेट ले गए नकदी और जेवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 16 Jun 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना 12 जून की रात की है, जब रामगोपाल थाने में वायरलेस ड्यूटी पर थे और परिवार नए मकान में सोने गया था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 70 हजार रुपये नकद और पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
होमगार्ड सैनिक के घर में हुई चोरी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के सोयत थाने में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सैनिक के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के सारे सामान को अस्त व्यस्त कर दिया और कीमती सामान ले गए। सोयत थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। होमगार्ड सैनिक रामगोपाल पुत्र प्रभुलाल राठौर के घर अज्ञात चोरों ने अलमारी से 70 हजार नकद के साथ पांच लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए।
पुलिस ने चोर पर केस दर्ज किया है। सोयत थाने में सैनिक रामगोपाल नगर के भांवसार मोहल्ले में किराए के मकान में निवास करते हैं। उन्होंने हाल ही में न्यू भांवसार कॉलोनी में नया मकान बनवाया है। उसका 11 जून को उद्घाटन हुआ था। 12 जून को रामगोपाल राठौर की सोयत पुलिस थाने में रात में वायरलेस पर ड्यूटी थी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य नए मकान में सोने के लिए चले गए। तभी रात में अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, टीका पायजेब, बिछुड़ी सहित 70 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए।
ये भी पढ़ें- सीधी में बड़े ने दांत से चबाकर काट दिया छोटे भाई का गुप्तांग, हालत गंभीर; गुस्से की वजह कर देगी हैरान
चोरी का पता तब चला, जब पड़ोसी नितिन तोमर ने रात 3:30 बजे गेट के ताले टूटने की जानकारी दी। नगर सैनिक जैसे ही घर पहुंचे, घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच करने के साथ मामला दर्ज किया है। दो साल पहले भी पुलिस जवान राम गोपाल के घर से मोटरसाइकिल चोरी कर राम गोपाल के घर से बाइक चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग देखने के साथ ही सक्रिय किए गए हैं और संदिग्धों के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है।
Trending Videos
पुलिस ने चोर पर केस दर्ज किया है। सोयत थाने में सैनिक रामगोपाल नगर के भांवसार मोहल्ले में किराए के मकान में निवास करते हैं। उन्होंने हाल ही में न्यू भांवसार कॉलोनी में नया मकान बनवाया है। उसका 11 जून को उद्घाटन हुआ था। 12 जून को रामगोपाल राठौर की सोयत पुलिस थाने में रात में वायरलेस पर ड्यूटी थी। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य नए मकान में सोने के लिए चले गए। तभी रात में अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, टीका पायजेब, बिछुड़ी सहित 70 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सीधी में बड़े ने दांत से चबाकर काट दिया छोटे भाई का गुप्तांग, हालत गंभीर; गुस्से की वजह कर देगी हैरान
चोरी का पता तब चला, जब पड़ोसी नितिन तोमर ने रात 3:30 बजे गेट के ताले टूटने की जानकारी दी। नगर सैनिक जैसे ही घर पहुंचे, घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच करने के साथ मामला दर्ज किया है। दो साल पहले भी पुलिस जवान राम गोपाल के घर से मोटरसाइकिल चोरी कर राम गोपाल के घर से बाइक चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ ने बताया अज्ञात चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग देखने के साथ ही सक्रिय किए गए हैं और संदिग्धों के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है।

कमेंट
कमेंट X