Anuppur News: पशु तस्करी के मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 9 पर एफआईआर, पांच आरोपी हिरासत में
पशु तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई से कोतमा की राजनीति में भूचाल आ गया है। जांच के दौरान ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनका स्थानीय सत्ता से सीधा जुड़ाव है। पुलिस ने अब कई लोगों को आरोपी बनाकर पूरे गिरोह की कड़ी खंगालना शुरू कर दिया है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को सफेद रंग के पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक मवेशी लादकर लामाटोला से बोडरी की ओर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी की। पीछा कर पिकअप वाहन को बोडरी-जैताबहरा के जंगल मार्ग पर रोका गया, जहां वाहन में लोड मवेशियों के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल चंद्रा पिता ध्यान सिंह चंदा (35 वर्ष) निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही, योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुंदरलाल यादव (40 वर्ष) निवासी खमरौंद, हीरूलाल जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल (35 वर्ष) निवासी दरसिला थाना जैतपुर, लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव (60 वर्ष) निवासी बंधवाटोला थाना कोतमा तथा जितेंद्र कचेर पिता राहुल कचेर (18 वर्ष) निवासी लामाटोला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से क्रूरतापूर्वक बांधकर पिकअप वाहन में लादी गई तीन भैंस और दो पाड़ों को जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें: MP News: क्यों प्रेमी से हैवान बना समीर? गला रेतकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी हत्या की वजह
कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक दिन पहले भी पांच मवेशियों को पिकअप वाहन से लाकर रज्जू पाव निवासी जैताबहरा के घर के पास जंगल में पेड़ के नीचे बांधा गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन मवेशियों को मुक्त कराया।
आरोपियों ने खुलासा किया कि आरिफ खान एवं अल्फैज खान दोनों निवासी झीकबिजुरी तथा नीलू उर्फ निलेश पांडे निवासी बोडरी (उपसरपंच) पैसे देकर छत्तीसगढ़ से भैंस-पाड़ा खरीदवाते हैं। इसके बाद उन्हें बोडरी व जैताबहरा के जंगलों में छिपाकर रखा जाता है और बड़ी गाड़ियों से बाहर के बूचड़खानों में भेजा जाता है।
गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से पशु तस्करी से जुड़ी बातचीत के रिकॉर्ड मिलने के बाद पुलिस ने उपसरपंच सहित कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) तथा मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(क), 6(ख)(1), 9(1) एवं 10 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पिकअप वाहन और जब्त मवेशी

कमेंट
कमेंट X