सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Anuppur News ›   Anuppur News: FIR against Congress block president among nine in cattle smuggling case, 5 accused in custody

Anuppur News: पशु तस्करी के मामले में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 9 पर एफआईआर, पांच आरोपी हिरासत में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर Published by: अनूपपुर ब्यूरो Updated Sat, 24 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार

पशु तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस की कार्रवाई से कोतमा की राजनीति में भूचाल आ गया है। जांच के दौरान ऐसे नाम सामने आए हैं, जिनका स्थानीय सत्ता से सीधा जुड़ाव है। पुलिस ने अब कई लोगों को आरोपी बनाकर पूरे गिरोह की कड़ी खंगालना शुरू कर दिया है।

Anuppur News: FIR against Congress block president among nine in cattle smuggling case, 5 accused in custody
पिक अप वाहन और जब्त मवेशी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पशु तस्करी का गढ़ कहे जाने वाले कोतमा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी के आरोप में उपसरपंच एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नीलू पांडे सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कांग्रेस नेता पर एफआईआर दर्ज होने के बाद क्षेत्र की राजनीति में हलचल मच गई है।
Trending Videos


जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को सफेद रंग के पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक मवेशी लादकर लामाटोला से बोडरी की ओर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी की। पीछा कर पिकअप वाहन को बोडरी-जैताबहरा के जंगल मार्ग पर रोका गया, जहां वाहन में लोड मवेशियों के साथ पांच आरोपियों को पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल चंद्रा पिता ध्यान सिंह चंदा (35 वर्ष) निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही, योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुंदरलाल यादव (40 वर्ष) निवासी खमरौंद, हीरूलाल जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल (35 वर्ष) निवासी दरसिला थाना जैतपुर, लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव (60 वर्ष) निवासी बंधवाटोला थाना कोतमा तथा जितेंद्र कचेर पिता राहुल कचेर (18 वर्ष) निवासी लामाटोला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से क्रूरतापूर्वक बांधकर पिकअप वाहन में लादी गई तीन भैंस और दो पाड़ों को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें: MP News: क्यों प्रेमी से हैवान बना समीर? गला रेतकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी हत्या की वजह

कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक दिन पहले भी पांच मवेशियों को पिकअप वाहन से लाकर रज्जू पाव निवासी जैताबहरा के घर के पास जंगल में पेड़ के नीचे बांधा गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन मवेशियों को मुक्त कराया।

आरोपियों ने खुलासा किया कि आरिफ खान एवं अल्फैज खान दोनों निवासी झीकबिजुरी तथा नीलू उर्फ निलेश पांडे निवासी बोडरी (उपसरपंच) पैसे देकर छत्तीसगढ़ से भैंस-पाड़ा खरीदवाते हैं। इसके बाद उन्हें बोडरी व जैताबहरा के जंगलों में छिपाकर रखा जाता है और बड़ी गाड़ियों से बाहर के बूचड़खानों में भेजा जाता है।

गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन से पशु तस्करी से जुड़ी बातचीत के रिकॉर्ड मिलने के बाद पुलिस ने उपसरपंच सहित कुल 9 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) तथा मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 6(क), 6(ख)(1), 9(1) एवं 10 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

 पिक अप वाहन और जब्त मवेशी

पिकअप वाहन और जब्त मवेशी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed