Anuppur: सिर्फ डेढ़ सौ किसानों को मिली यूरिया, पहुंच गए तीन सैकड़ा से अधिक अन्नदाता; आखिर कहां हो रही गड़बड़ी
MP News Today: अनूपपुर में किसानों को खाद के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। जबकि जिले में पर्याप्त खाद का भंडार है। आखिर ये समस्या क्यों हो रही है? क्या खाद वितरण की व्यवस्था में कोई कमी है। चलिए जानते हैं इस पर किसान क्या बोल रहे हैं।

विस्तार

सूत्रों के मुताबिक खाद की उपलब्धता पर्याप्त है, लेकिन वितरण के लिए रोज़ केवल 150 किसानों को खाद देने की सीमा तय की गई है। ऐसे में जब बड़ी संख्या में किसान पहुंचते हैं तो कईयों को वापस लौटना पड़ता है। समस्या को देखते हुए विभाग ने जैतहरी में 1300 बोरी, अनूपपुर में 2800 बोरी, कोतमा में 2900 बोरी और राजेंद्रग्राम में 4000 बोरी खाद की आपूर्ति की है। लंबे समय से किसान खाद के लिए भटक रहे थे, और जब वितरण शुरू होने की खबर मिली तो पिछले दो दिनों से रोज़ाना 500 से अधिक किसान खाद लेने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
सुबह से दोपहर तक इंतज़ार, फिर भी नहीं मिली खाद
दूर से आने वाले किसानों को हो रही दिक्कत
बिजौड़ी निवासी गिरजादीन यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास रहने वाले किसान जल्दी पहुंचकर टोकन ले लेते हैं, लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान देर से पहुंचते हैं, जिससे उन्हें टोकन नहीं मिल पाता। इस व्यवस्था में तो दूर से आने वाले किसानों को यूरिया लेने में महीनों लग जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: कीचड़ में धंसी कार में मिला आरक्षक आरती का शव, 15 मिनट में स्थानीय गोताखोर ने खोज निकाला
सभी किसानों को मिले खाद
बरबसपुर निवासी किसान कोदूलाल महरा ने कहा कि जो किसान सुबह से केंद्र पर बैठे हैं, उन्हें वापस नहीं लौटाया जाए। चाहे देर शाम तक इंतज़ार करना पड़े, लेकिन सभी किसानों को खाद मिलने के बाद ही भेजा जाए। प्रतिदिन हो रही देरी से फसल पर बुरा असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- तीन जवान बलिदान: सियाचिन बेस कैंप पर भीषण हिमस्खलन, शवों की तलाश जारी; इलाके में बढ़ा खतरा