मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कुएं में मिली 60 साल के व्यक्ति की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस को भैयालाल रजक का शव बोरे, कंबल और साड़ी में लिपटा मिला था। पुलिस की जांच में सामने आया कि भैयालाल की हत्या अवैध संबंध में की गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी तीसरी पत्नी, उसके प्रेमी और एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। आइए, अब विस्तार से जानते हैं कि मामला क्या है, हत्या किसने और क्यों, हत्या की योजना क्यों बनाई गई?
Murder: अवैध संबंध में हत्या, पहली ने छोड़ा, दूसरी मां नहीं बन सकी, तीसरी पत्नी ने पति को ही मरवा डाला; कहानी
अनूपपुर जिले में 38 साल की महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस वारदात में उनका एक मजदूर ने भी साथ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
मृतक ने की थी तीन शादियां
अधेड़ भैयालाल की हत्या का मामला तूल न पकड़े, ऐसे में पुलिस उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज सविता सोहाने और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एक टीम का गठन किया। टीम ने मामले की जांच शुरू की तो कई अहम खुलासे हुए। पुलिस को पता चला कि भैयालाल ने तीन शादियां की थीं। शादी के कुछ समय बाद उसकी पहली पत्नी अलग हो गई थी। इसके बाद उसने गुड्डी बाई से शादी कर ली, लेकिन कई साल तक दोनों के कोई संतान नहीं हुई। ऐसे में भैयालाल ने गुड्डी की छोटी बहन मुन्नी उर्फ विमला रजक (38)से शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने दो बच्चे हुए।
तीसरी पत्नी के दलाल के साथ बने अवैध संबंध
पुलिस के अनुसार, 60 साल का भैयालाल रजक आर्थिक रूप से संपन्न था। सकरिया और परसवार गांव में उसकी पैतृक जमीन थी, जिसकी कीमत भी अधिक थी। इस जमीन की खरीद-फरोख्त के सिलसिले में दलाल लल्लू कुशवाहा भैयालाल से मिलने आता था। लल्लू का उसके घर आना जाना बढ़ा तो भैयालाल की तीसरी पत्नी मुन्नी बाई की नजरें उससे मिल गईं। दोनों के बीच जान पहचान हुई और फिर अवैध संबंध भी शुरू हो गया।
प्रेमी से शादी करने के लिए बनाई पति की हत्या की योजना
लल्लू कुशवाहा और मुन्नी बाई के बीच शुरू हुआ प्रेम प्रसंग धीरे-धीरे और गहरा होता जा रहा था। ऐसे में अब दोनों शादी करके साथ रहना चाहते थे, लेकिन लल्लू के रहते यह सब आसान नहीं था। ऐसे में मुन्नी ने पुरानी बस्ती में रहने वाले प्रेमी लल्लू उर्फ नारायणदास कुशवाहा पिता राम मनोहर कुशवाहा (48) के साथ मिलकर पति भैयालाल को मारने की योजना बनाई। इस योजना में उन्होंने
मजदूर धीरज कोल पिता समय लाल कोल (25) निवासी ग्राम सकरिया को भी शामिल किया।
मजदूर से कहा- 50 हजार देंगे
पुलिस के अनुसार, लल्लू ने पहले धीरज को भैयालाल के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी के काम पर लगवाया। उसने धीरज को बताया कि भैयालाल की पत्नी मुन्नी से उसके अवैध संबंध हैं, वे दोनों साथ रहना चाहते हैं, लेकिन उसके पति के रहते ऐसा नहीं हो सकता। लल्लू ने धीरज को भैयालाल की हत्या में मदद करने के बदले 50 हजार रुपये देने का वादा किया।
ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों ने ली 13 साल की बच्ची की जान, घेरकर किया हमला; 'आदमखोर' उसे नोचते रहे, चीखती रही मासूम
रात को घर में घुसे, लोहे की रॉड से की हत्या
योजना के तहत उन्होंने भैयालाल की हत्या 30 अगस्त को करना तय किया। रात को मुन्नी पति भैयालाल से बहाना बनाकर अपनी बड़ी बहन गुड्डी के पास चली गई। इधर, लल्लू ने धीरज को पुलिस कॉलोनी के पास बुलाया। रात करीब 1 बजे दोनों वहां मिले और चंदास नाले को पैदल पार करते हुए ग्राम सकरिया पहुंचे। देर रात करीब 2 बजे लल्लू और धीरज घर में घुसे और निर्माणाधीन मकान की परछी में सो रहे भैयालाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को बोरे-कंबल में लपेटकर, साड़ियों व रस्सी से बांधाकर घर के पीछे खेत में बने कुएं में फेंका और फरार हो गए। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों मुन्नी, उसके प्रेमी लल्लू और मजदूर धीरज के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया।
ये भी पढ़ें: खुशी से गम में बदला पर्व, गणेश विसर्जन में 10 साल का मासूम डूबा, चौकीदार ने दो बच्चों को बचाया

कमेंट
कमेंट X