{"_id":"68b0757126c7be5f2107e9d5","slug":"when-girlfriend-did-not-talk-to-him-for-four-days-the-young-man-climbed-on-a-high-tension-line-anuppur-news-c-1-1-noi1222-3339058-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anuppur News: प्रेमिका ने बात नहीं की तो नाराज युवक चढ़ा हाई टेंशनलाइन टॉवर, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उतरवाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anuppur News: प्रेमिका ने बात नहीं की तो नाराज युवक चढ़ा हाई टेंशनलाइन टॉवर, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उतरवाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर
Published by: अनूपपुर ब्यूरो
Updated Thu, 28 Aug 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने गत चार दिन से मोबाइल फोन पर बात करना बंद कर दी है, जिससे वह जान देना चाहता है और साथ में अपने साथ जहर का पैकेट और पानी की छोटी बोतल भी ले गया है यदि कूदने से नहीं मरा तो जहर पीकर मर जाएगा।

Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अनूपुर में गुरुवार को एक प्रेमी द्वारा ड्रामा देखने को मिला, जहां प्रेमिका के बात न करने से नाराज प्रेमी नवयुवक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। ऊपर से वो कूद कर जान देने की बात कर रहा था। साथ ही जहर का पैकेट और पानी की छोटी बोतल भी ले गया था, जिसे पीकर मरने की की बात कर रहा था। नवयुवक शहडोल जिले का निवासी बताया गया है।

Trending Videos
कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि 28 अगस्त की दोपहर करीब डायल 100 सर्विस भोपाल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना मिली कि बरबसपुर ग्राम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के हाई टेंशन लाइन के टावर में एक नवयुवक चढ़ा हुआ है, जो कूदकर जान देने की बात कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में तत्काल टीआई कोतवाली अरविंद जैन पुलिस बल एवं विद्युत विभाग से जेई सुनील मिश्रा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया अनूपपुर के मैनेजर प्रवीण गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। हाई टेंशन लाइन के टावर पर काफी ऊंचाई पर एक नवयुवक चढ़ा हुआ था। बातचीत पर युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने गत चार दिन से मोबाइल फोन पर बात करना बंद कर दी है, जिससे वह जान देना चाहता है और साथ में अपने साथ जहर का पैकेट और पानी की छोटी बोतल भी ले गया है यदि कूदने से नहीं मरा तो जहर पीकर मर जाएगा। कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने नवयुवक की करीब दो घंटे तक काउंसलिंग कर विश्वास दिलाया गया कि उसकी पूरी मदद की जाएगी। तब वह नीचे उतरा जिसे सुरक्षित उसके परिजन को सौंपा। 21 वर्षीय नवयुवक शहडोल जिले का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में शराब पर सियासत: पटवारी के बाद मुस्लिम नेता के बिगड़े बोल, कहा- तीज पर तेरी मां-बहन भी पीती है
नाबालिक प्रेमिका के प्यार में चढ़ा युवक
इस बारे में पुलिस ने बताया कि युवक हाई टेंशन लाइन पर चढ़ा था और जब पुलिस मदद करने के लिए मौके पर पहुंची तो उसने बताया कि उसकी प्रेमिका उससे नाराज है और वह उससे बात नहीं कर रही है। जिस पर पुलिस से उसने कहा कि प्रेमिका से वह उसकी बात कराएंगे, तभी वह नीचे उतरा। नाबालिग किशोरी के प्यार में पड़े युवक की मदद पुलिस भी नहीं कर पाई, क्योंकि वह बालिग नहीं थी और पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द उसे कर दिया।