सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Anuppur News ›   Slow pace of making Ayushman cards for the elderly, so far only 2000 have been made out of 25360.

Anuppur News: बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी रफ्तार, 25360 में अब तक सिर्फ 2 हजार बने

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर Published by: अनूपपुर ब्यूरो Updated Thu, 14 Nov 2024 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

अनूपपुर जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना धीमी गति से चल रही है। जिले में 25,360 बुजुर्गों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, परंतु अब तक केवल 2,000 कार्ड ही बनाए गए हैं।

Slow pace of making Ayushman cards for the elderly, so far only 2000 have been made out of 25360.
बुजुर्गों की आयुष्मान कार्ड बनाते हुए स्वास्थ्य विभाग के सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की योजना लगातार धीमी गति से संचालित हो रही है। इस कारण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अभी तक काफी कम संख्या में बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके हैं। केंद्र तथा राज्य शासन के निर्देश के बाद यह अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है, जहां कलेक्टर खुद लगातार इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इसके बावजूद आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य अभी भी काफी धीरे हो रहा है।
loader
Trending Videos


विकासखंड वार बनाए जाने हैं इतने बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड
अनूपपुर जिले में कुल 25360 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत कोतमा में 5040, अनूपपुर में 4695 पुष्पराजगढ़ में 11288 एवं जैतहरी में 4357 बुजुर्गों को चिह्नित करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य विभाग के द्वारा निर्धारित किया गया है। इसमें अभी तक जिले भर में सिर्फ 2 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शेष लोगों के कार्ड भी धीरे-धीरे बनाने की प्रक्रिया जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विभाग ने कहा कई लोगों की मौत हुई, कई कर गए पलायन
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डाक्टर आरके वर्मा ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का यह कहना है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह अपडेट नहीं है। इसके लिए लगातार इनका सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन होने के बाद आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है वह कम हो सकता है। 70 वर्ष से अधिक आयु सीमा के कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई अन्य स्थान पर पलायन कर गए हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका तथा पंचायत स्तर पर इसकी जानकारी एकत्रित करते हुए जो भी लोग हैं उनके कार्ड बनाए जा रहे हैं। बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है। प्रदेश में हम पांचवें स्थान पर हैं, जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसमें ऐसे नाम भी शामिल है, जिनकी मौत हो चुकी है। साथ ही कुछ पलायन भी करके दूसरी जगह चले गए हैं। इसका सत्यापन करते हुए पात्र लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed