सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Ahead of minister Prahlad Patel's event in Bharveli, 15 panchs were seated in the police station

MP: मंत्री पटेल के कार्यक्रम से पहले 15 पंचों को थाने में बैठाया, कांग्रेस MLA बोलीं- ये लोकतंत्र या तानाशाही?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Fri, 11 Jul 2025 10:39 PM IST
सार

भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने कहा, पंचों को केवल एहतियातन थाने लाया गया था। न तो कोई गिरफ्तारी की गई, न ही कोई मामला दर्ज किया गया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

विज्ञापन
Ahead of minister Prahlad Patel's event in Bharveli, 15 panchs were seated in the police station
टीआई से चर्चा करतीं विधायक अनुभा मुंजारे
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालाघाट जिले के भरवेली गांव में 64 लाख रुपए की लागत से निर्मित नए पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के आने से पहले पुलिस ने गांव के 15 पंचों को थाने में बैठा लिया। इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। 

Trending Videos


पंचों को थाने में बैठाने को लेकर पुलिस ने कहा कि कार्यक्रम में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसलिए यह कदम उठाया गया। पंचों पर हुई कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे अपने समर्थकों के साथ भरवेली थाने पहुंचीं और धरना देकर पुलिस पर लोकतंत्र कुचलने के आरोप लगाए। हालांकि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन कार्यक्रम से पहले हुई इस घटना ने पूरे आयोजन को विवादों में घेर लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ... उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए

'लोकशाही को कुचला जा रहा है'
थाने पहुंचकर विधायक मुंजारे ने पुलिस अधिकारियों से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि इन पंचों को क्यों थाने में बैठाया गया? क्या यह लोकतंत्र है? क्या जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का हक नहीं है? उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को तानाशाही रवैये का दोषी ठहराते हुए कहा, हमें भी गिरफ्तार करो, हम डरने वाले नहीं हैं। विधायक मुंजारे ने फोन पर कलेक्टर मृणाल मीणा से बात कर पूरी घटना से अवगत कराया। उन्होंने कहा, अब अधिकारी जनप्रतिनिधियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतंत्र में अस्वीकार्य है।

ये भी पढ़ें: युवक पर जानलेवा हमला, जमीन विवाद को लेकर चले लाठी, डंडे और टंगी; एक गंभीर घायल

कार्यक्रम के बाद सभी को छोड़ा 
भरवेली थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने कहा, पंचों को केवल एहतियातन थाने लाया गया था। न तो कोई गिरफ्तारी की गई, न ही कोई मामला दर्ज किया गया। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed