सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   Balaghat Malkhana case: Four accused sent to jail, new police station in-charge to take charge

बालाघाट मालखाना कांड: चार आरोपी पुलिसकर्मी भेजे गए जेल, नया थाना प्रभारी संभालेगा जिम्मेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Wed, 22 Oct 2025 03:22 PM IST
सार

कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए और जेवरात चोरी मामले में अब तक चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। मुख्य आरोपी हवलदार राजीव पंद्रे ने चोरी की रकम से जुआ खेलने की बात कबूली। नए थाना प्रभारी ने मालखाने की पूरी जांच के निर्देश दिए।

विज्ञापन
Balaghat Malkhana case: Four accused sent to jail, new police station in-charge to take charge
बालाघाट थाना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोतवाली थाने के मालखाने से 55 लाख रुपए नकद और लाखों के जेवरात गायब होने के सनसनीखेज मामले में अब तक चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को पुलिस ने सस्पेंड हवलदार राजीव पंद्रे और सिवनी के जुएबाज विवेक श्रीवास्तव उर्फ लाला उर्फ गोलू को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले ऋतुराज और हेमराज को भी जेल भेजा जा चुका है।

Trending Videos


एक आरोपी अब भी फरार
इस मामले में एक अन्य आरोपी मिंटू ठाकुर अब भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी को हटाकर 2013 बैच के उपनिरीक्षक कमलेश धुमकेती को कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धुमकेती इससे पहले भोपाल, मंडला और डिंडौरी में सेवाएं दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ी सफलता हासिल की थी, जब कलेक्टर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


थाना प्रभारी बोले — मालखाना की होगी पूरी जांच
नए थाना प्रभारी कमलेश धुमकेती ने पदभार संभालने के बाद कहा कि मालखाना प्रकरण बेहद गंभीर है। अपराधों से संबंधित जब्त सभी वस्तुओं की जांच की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा।

ऐसे खुला था मामला
यह मामला 12 अक्टूबर को सामने आया था, जब मालखाने से 55 लाख 13 हजार 100 रुपए नकद और करीब 14 लाख रुपए के जेवरात गायब होने की जानकारी सामने आई। जांच में मालखाना प्रभारी राजीव पंद्रे की संलिप्तता सामने आई।

जुए में उड़ाए लाखों

पूछताछ में पंद्रे ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उसने चोरी की रकम में से करीब 8 लाख रुपए जुए में हार दिए थे। पुलिस ने पंद्रे से 40 लाख नकद और राजवंश ज्वेलर्स से गिरवी रखे गए जेवरात बरामद किए। राजीव पंद्रे की निशानदेही पर ही पुलिस ने सिवनी निवासी जुएबाज विवेक श्रीवास्तव उर्फ लाला को पकड़ा, जिसके पास से 13 लाख नकद बरामद किए गए।

अब मालखाना की सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद जिलेभर में पुलिस मालखानों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने अब सभी थानों को मालखाने की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed