{"_id":"679a3f79da06cfd6490c143e","slug":"balaghat-news-there-is-stir-due-to-death-of-tiger-in-kanha-national-park-forest-department-busy-investigating-2025-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत से मचा हड़कंप, वन विभाग जुटा जांच में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: कान्हा नेशनल पार्क में बाघ की मौत से मचा हड़कंप, वन विभाग जुटा जांच में
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 29 Jan 2025 08:17 PM IST
सार
कान्हा नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला में एक दो वर्षीय मादा बाघ के शव मिलने से हड़कंप की स्थिति नजर आई। घटना की जानकारी तत्काल ही कान्हा टाइगर रिजर्व के संचालक रविंद्रमणि त्रिपाठी को दी गई।
विज्ञापन
बाघ का शव दाह करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क से बाघ की मौत की खबर सामने आई है, जिसके बाद विभागीय अमला ततपरता के साथ मौत के कारणों की जांच में जुट गया है। आपको बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला में एक दो वर्षीय मादा बाघ के शव मिलने से हड़कंप की स्थिति नजर आई। घटना की जानकारी तत्काल ही कान्हा टाइगर रिजर्व के संचालक रविंद्रमणि त्रिपाठी को दी गई, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर वन अपराध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक वन्यजीव मादा बाघ जिसकी उम्र लगभग दो वर्ष है, की मृत्यु की घटना सामने आई है। क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व रविंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि वन भूमि कक्ष क्रमांक 189 बीट परसाटोला, वृत मुक्की, वन परिक्षेत्र मुक्की के अंतर्गत मादा बाघ की मृत्यु का प्रकरण सामने आया है। इस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल को सुरक्षित किया गया और डॉग स्क्वॉड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आसपास छानबीन की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बाघ का पोस्टमॉर्टम विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला, डॉ पीके ज्योतषि सेवा निवृत पशु चिकित्सक एवं डॉ. राकेश वारेस्वा पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया है, जिसमें वन्यजीव मादा बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शवदाह की कार्रवाई की गई। उन्होंने ने बताया कि प्रकरण में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X