{"_id":"683845683e12a3993d0dad3b","slug":"balaghat-widowed-mother-kills-three-month-old-girl-police-investigating-mental-state-and-family-stress-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3001510-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बालाघाट में दिल दहलाने वाली वारदात, मां ने घोंट दिया तीन माह की मासूम का गला, पुलिस तलाश रही वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बालाघाट में दिल दहलाने वाली वारदात, मां ने घोंट दिया तीन माह की मासूम का गला, पुलिस तलाश रही वजह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Thu, 29 May 2025 05:16 PM IST
सार
बालाघाट जिले के मौदा गांव में 24 वर्षीय विधवा दीपाली मते ने मानसिक तनाव के चलते अपनी तीन माह की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना की जांच मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर की जा रही है।
विज्ञापन
जांच करती पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के किरनापुर थाना अंतर्गत मौदा गांव में बुधवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। 24 वर्षीय विधवा महिला ने अपनी तीन माह की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृत बच्ची की मां दीपाली मते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव जैसे पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार रात लगभग 1 बजे की है। दीपाली ने अपनी सास को बताया कि बच्ची दूध नहीं पी रही है और न ही कोई हलचल कर रही है। सास जब बच्ची को देखने गई तो वह ठंडी और निष्क्रिय पड़ी थी। सुबह जब यह खबर पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही किरनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- डेयरी संचालक से परेशान युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप, जानें मामला
पति की मौत के बाद अकेली थी महिला, जुर्म कबूला
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में दीपाली मते ने अपनी बच्ची की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज किया गया। मृतक बच्ची की मां दीपाली पिछले कुछ महीनों से गहरे मानसिक और भावनात्मक संकट में थी। उसके पति का निधन नवंबर 2023 में हो गया था, जिसके बाद से वह अपने ससुराल में ही रह रही थी। परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों के अनुसार, दीपाली अक्सर चुपचाप रहती थी और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी।
पुलिस कर रही गहन जांच
घटना के बाद एसडीओपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) के वैज्ञानिक अधिकारी गौतमा मेश्राम भी शामिल थे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक सबूत जुटाए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हम महिला की मानसिक स्थिति और पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने यह कठोर कदम क्यों उठाया।
ये भी पढ़ें- महिला ने एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म, सभी स्वस्थ्य, स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कराया प्रसव
शव का पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा गया
मासूम बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम स्थानीय जिला अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X