{"_id":"68fd137c68cbcf793a01c0f1","slug":"couples-body-found-in-house-wife-found-soaked-in-blood-husband-hangs-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3556144-2025-10-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: खून से लथपथ पत्नी का शव, फंदे पर लटका पति का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: खून से लथपथ पत्नी का शव, फंदे पर लटका पति का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 26 Oct 2025 07:49 AM IST
सार
पुलिस को प्रारंभिक जांच में आशंका है कि पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की है। एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
मामले की जांच करती टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पौंडी गांव के बैगा टोला में शनिवार सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। घर के भीतर एक बुजुर्ग दंपती का शव मिला। पत्नी जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी, जबकि पति कमरे में फंदे पर झूलता मिला। गांव में घटना की खबर फैलते ही सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही रूपझर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की।
ऐसे खुला पूरा मामला
भरवेली थाना क्षेत्र के सुरवाही निवासी मृतक दंपती के दामाद पुष्पराम चौधरी ने बताया कि वह अपने भानजे नीलेश नेवारे के साथ समनापुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वे बैगा टोला स्थित ससुराल पहुंचे। जब उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दरवाजा धक्का देकर खोला तो बीच वाले कमरे में सास सरस्वती बाई कावरे (50) जमीन पर गिरी मिलीं। उनके सिर के पास खून फैला था। पास ही ससुर शंभूलाल कावरे (60) रस्सी से फंदे पर लटके मिले।
पुलिस को शक पहले हत्या फिर आत्महत्या
थाना निरीक्षक जे.डी. पटले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पति ने किसी कारणवश पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम बालाघाट से बुलाई गई है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पत्नी लंबे समय से बीमार थी
ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती बाई पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। उनका इलाज चल रहा था। दंपती की तीन बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है और दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे।
Trending Videos
ऐसे खुला पूरा मामला
भरवेली थाना क्षेत्र के सुरवाही निवासी मृतक दंपती के दामाद पुष्पराम चौधरी ने बताया कि वह अपने भानजे नीलेश नेवारे के साथ समनापुर में एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वे बैगा टोला स्थित ससुराल पहुंचे। जब उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने दरवाजा धक्का देकर खोला तो बीच वाले कमरे में सास सरस्वती बाई कावरे (50) जमीन पर गिरी मिलीं। उनके सिर के पास खून फैला था। पास ही ससुर शंभूलाल कावरे (60) रस्सी से फंदे पर लटके मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को शक पहले हत्या फिर आत्महत्या
थाना निरीक्षक जे.डी. पटले ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पति ने किसी कारणवश पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम बालाघाट से बुलाई गई है, जो मौके से साक्ष्य जुटा रही है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पत्नी लंबे समय से बीमार थी
ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती बाई पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। उनका इलाज चल रहा था। दंपती की तीन बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है और दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते थे।

कमेंट
कमेंट X