{"_id":"6779405c18730a1126005a07","slug":"encounter-between-hawk-force-and-naxalites-balaghat-news-c-1-1-noi1229-2486715-2025-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat: जंगल में सर्चिंग के दौरान हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से 18 राउंड हुई फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat: जंगल में सर्चिंग के दौरान हाक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से 18 राउंड हुई फायरिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sat, 04 Jan 2025 09:49 PM IST
सार
बालाघाट जिले के लांजी थाना अंतर्गत धारमारा के जंगल में हाक फोर्स और सशस्त्र नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 15 से 18 राउंड फायरिंग के बाद नक्सली जंगल में फरार हो गए। हाक फोर्स को मौके से नक्सलियों का दैनिक उपयोग का सामान मिला है।
विज्ञापन
लांजी थानान्तर्गत धारमारा के जंगल में हाक फोर्स।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लांजी थानान्तर्गत धारमारा के जंगल में दरम्यानी रात हाक फोर्स की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान जंगल में छुपे सशस्त्र नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ लगभग 15 मिनट तक गोलियां चलीं। दोनों तरफ से 15 से 18 राउंड के बीच फायरिंग की गई। मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले।
जानकारी के अनुसार हाक फोर्स प्राप्त सूचना के आधार पर दरम्यानी रात लांजी थानान्तर्गत धारमारा के जंगल में सर्चिंग कर रही थी। सर्चिंग कर रही हाक फोर्स टीम पर जंगल में छुपे नक्सलियों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। हॉक फोर्स की टीम के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। उसके बाद नक्सली धने जंगल में भाग गए। हाक फोर्स ने उनका पीछा किया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आना वाला सामान मौके से बरामद किया है।
हाक फोर्स तथा नक्सलियों के बीच 15 से 18 राउंड के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ की घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लांजी थाने में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सशस्त्र नक्सलियों की संख्या 12 से 15 के बीच होगी। उनकी तलाश में हाक फोर्स की टीम द्वारा जंगल में सघन अभियान चलाया जा रहा है। बालाघाट जिले में विगत कुछ समय से नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। नवंबर माह में सर्चिंग के दौरान एक जवान को सिर में गोली मार दी थी। दिसंबर माह में बैनर-पोस्टर लगाये गये थे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार हाक फोर्स प्राप्त सूचना के आधार पर दरम्यानी रात लांजी थानान्तर्गत धारमारा के जंगल में सर्चिंग कर रही थी। सर्चिंग कर रही हाक फोर्स टीम पर जंगल में छुपे नक्सलियों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। हॉक फोर्स की टीम के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। उसके बाद नक्सली धने जंगल में भाग गए। हाक फोर्स ने उनका पीछा किया, परंतु कोई सफलता नहीं मिली। नक्सलियों के दैनिक उपयोग में आना वाला सामान मौके से बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाक फोर्स तथा नक्सलियों के बीच 15 से 18 राउंड के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ की घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लांजी थाने में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सशस्त्र नक्सलियों की संख्या 12 से 15 के बीच होगी। उनकी तलाश में हाक फोर्स की टीम द्वारा जंगल में सघन अभियान चलाया जा रहा है। बालाघाट जिले में विगत कुछ समय से नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। नवंबर माह में सर्चिंग के दौरान एक जवान को सिर में गोली मार दी थी। दिसंबर माह में बैनर-पोस्टर लगाये गये थे।

कमेंट
कमेंट X