{"_id":"686ea60654d83dc01001ba20","slug":"factor-8-injection-theft-cracked-in-24-hours-two-arrested-in-balaghat-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: आठ लाख के फैक्टर-8 इंजेक्शन चोरी का खुलासा, डुप्लीकेट चाबी से की वारदात; दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: आठ लाख के फैक्टर-8 इंजेक्शन चोरी का खुलासा, डुप्लीकेट चाबी से की वारदात; दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Wed, 09 Jul 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार
बालाघाट जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से 8 लाख रुपये मूल्य के फैक्टर-8 इंजेक्शन चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी फार्मासिस्ट और उसके साथी ने डुप्लीकेट चाबी से चोरी की थी। पुलिस जांच जारी है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से लाखों रुपए की दवाइयों की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। बुधवार को पुलिस ने चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी जैनिस टेकाम है, जो मोहगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है, जबकि उसका साथी मनीष टेकाम गर्रा का निवासी है। इन दोनों आरोपियों ने ट्रॉमा सेंटर के स्टोर रूम से फैक्टर-8 इंजेक्शन के 43 डिब्बे चुराए थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन और एक स्कूटी भी जब्त की है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों पर होगा 7.50 लाख पौधों का रोपण, ड्रोन से होगी निगरानी
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएसपी वैषाली कराहलिया ने बताया कि आरोपी जैनिस टेकाम का ट्रॉमा सेंटर में अक्सर आना-जाना होता था। इसी का फायदा उठाकर उसने स्टोर रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और अपने साथी मनीष के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपी इंजेक्शन ऑटो के जरिए गर्रा ले गए और फिर वहां से स्कॉर्पियो में लोड कर लालबर्रा क्षेत्र के लबादा के पास छिपा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: डैम देखने गए तीन दोस्त पानी में डूबे, दो के शव मिले, एक बच्चे की तलाश जारी; बारिश से चार पुल डूबे