{"_id":"6864daa66363ee7ddd0eb800","slug":"farmer-returns-after-darshan-of-shirdi-dies-after-being-hit-by-tractor-while-returning-home-from-in-laws-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3122965-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News:शिर्डी दर्शन कर लौटा किसान, ससुराल से घर लौटते वक्त ट्रैक्टर की टक्कर से दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News:शिर्डी दर्शन कर लौटा किसान, ससुराल से घर लौटते वक्त ट्रैक्टर की टक्कर से दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क अमर उजाला बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 03:03 PM IST
सार
योगेश्वर परिवार के साथ शिर्डी दर्शन कर लौटकर आया था। वारासिवनी से जब वो लौट रहा था, तभी साकड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार किसान की हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत साकड़ी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार 35 वर्षीय किसान घायल हो गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान धानीटोला बुदबुदा निवासी योगेश्वर पिता नर्बद बरले के रूप में हुई है।
शिर्डी से लौटकर परिजनों को ससुराल छोड़ा, फिर खुद निकला था काम से
जानकारी के अनुसार योगेश्वर परिवार के साथ शिर्डी दर्शन कर लौटा था। रास्ते में उसने पत्नी और बच्चों को साकड़ी गांव में ससुराल में उतार दिया और खुद किसी जरूरी काम से वारासिवनी चला गया। शाम को जब वह वापस लौट रहा था, तभी साकड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
किसान सिर के बल गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद योगेश्वर सड़क पर सिर के बल गिरा और उसके सिर से तेज़ी से खून बहने लगा। स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल बालाघाट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। लेकिन गंभीर चोट और अत्यधिक खून बह जाने की वजह से कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भरता में बढ़ाया मध्य प्रदेश का मान, कौन हैं सुमा उइके? PM मोदी ने 'मन की बात' लिया जिनका नाम
सुबह हुआ पोस्टमार्टम
हादसे के बाद योगेश्वर के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया। बुधवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मर्ग डायरी तैयार कर मामला संबंधित वारासिवनी थाना भेजा गया। इस हादसे के बाद योगेश्वर के गांव धानीटोला बुदबुदा में मातम का माहौल है। मृतक एक मेहनती किसान था और परिवार का एकमात्र सहारा भी था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
Trending Videos
शिर्डी से लौटकर परिजनों को ससुराल छोड़ा, फिर खुद निकला था काम से
जानकारी के अनुसार योगेश्वर परिवार के साथ शिर्डी दर्शन कर लौटा था। रास्ते में उसने पत्नी और बच्चों को साकड़ी गांव में ससुराल में उतार दिया और खुद किसी जरूरी काम से वारासिवनी चला गया। शाम को जब वह वापस लौट रहा था, तभी साकड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान सिर के बल गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद योगेश्वर सड़क पर सिर के बल गिरा और उसके सिर से तेज़ी से खून बहने लगा। स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल बालाघाट पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। लेकिन गंभीर चोट और अत्यधिक खून बह जाने की वजह से कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भरता में बढ़ाया मध्य प्रदेश का मान, कौन हैं सुमा उइके? PM मोदी ने 'मन की बात' लिया जिनका नाम
सुबह हुआ पोस्टमार्टम
हादसे के बाद योगेश्वर के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया। बुधवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मर्ग डायरी तैयार कर मामला संबंधित वारासिवनी थाना भेजा गया। इस हादसे के बाद योगेश्वर के गांव धानीटोला बुदबुदा में मातम का माहौल है। मृतक एक मेहनती किसान था और परिवार का एकमात्र सहारा भी था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X