सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   He clashed with a tiger, rained sticks, saved his life.Tiger attacks shepherd in Balaghat

Balaghat News: बाघ से भिड़ा चरवाहा, डंडे बरसाकर जान बचाई, 200 मीटर लहूलुहान चलकर बेटे को दी सूचना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: बालाघाट ब्यूरो Updated Thu, 10 Jul 2025 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार

बालाघाट जिले के कन्हड़गांव जंगल में बाघ ने चरवाहे बस्तीराम पर हमला किया। सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, लेकिन उसने डंडे से पलटवार कर बाघ को भगा दिया। घायल अवस्था में 200 मीटर पैदल चलकर बेटे को सूचना दी। वन विभाग इलाज का पूरा खर्च उठाएगा। 

He clashed with a tiger, rained sticks, saved his life.Tiger attacks shepherd in Balaghat
घायल चरवाहा
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बुधवार सुबह बालाघाट जिले के कंटगी वन परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हड़गांव बीट में जंगल में मवेशी चरा रहे एक चरवाहे पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर और हाथ में गहरे जख्म आए हैं, लेकिन जान पर बन आई तो युवक ने भी हिम्मत दिखाई और डंडे से बाघ पर पलटवार कर दिया। डंडे की मार से बाघ वहां से भाग गया। घायल युवक किसी तरह 200 मीटर तक जंगल से बाहर आया और फोन कर बेटे को सूचना दी। बेटे ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

loader
Trending Videos


घटना सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच की है। ग्राम कन्हड़गांव निवासी बस्तीराम रोज की तरह जंगल में मवेशी चराने गया था। इसी दौरान पीछे से बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ ने पहले सिर पर पंजा मारा, फिर हाथ पर। बस्तीराम नीचे गिर गया लेकिन उसने तुरंत डंडे से वार कर बाघ को भगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन



ये भी पढ़ें- नगर पालिका प्रांगण में घुसा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप; वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

खून से लथपथ हालत में 200 मीटर चला
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल बस्तीराम 200 मीटर तक लहूलुहान हालत में पैदल चला और फिर बेटे को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद बेटे ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम तुरंत पहुंची और बस्तीराम को कंटगी अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया।

हालत स्थिर, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
कंटगी सामान्य परिक्षेत्र सहायक बाबूलाल चढ़ार ने बताया कि बस्तीराम की हालत अभी स्थिर है। वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 5 हजार रुपए दिए हैं। साथ ही आगे के इलाज का पूरा खर्च भी विभाग द्वारा उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  कुत्ते के काटने के 23 दिन बाद बालक की मौत, क्या हुआ ऐसा कि तीन इंजेक्शन लगने के बाद भी नहीं बची जान

क्षेत्र में बाघ की सक्रियता, ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह
वन विभाग ने उस क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट होने की पुष्टि की है। कटंगी परिक्षेत्र अधिकारी बाबूलाल चड्डार ने बताया कि ग्रामीणों को फिलहाल जंगल में न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ट्रैप कैमरों की मदद से बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

घायल चरवाहे बस्तीराम ने बताया कि बस जान बचाने के लिए मैंने डंडा उठाया और पूरी ताकत से बाघ पर मारा, तब जाकर वह भागा। बहुत डरावना पल था।

घायल चरवाहा

घायल चरवाहा

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed