{"_id":"685a8ac67317b3e1e4068bff","slug":"husband-wife-and-nephew-died-after-coming-in-contact-with-high-tension-line-balaghat-news-c-1-1-noi1229-3094876-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत, पति-पत्नी और भतीजे की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन की मौत, पति-पत्नी और भतीजे की गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Tue, 24 Jun 2025 09:23 PM IST
सार
बालाघाट के सर्रा गांव में हाईटेंशन लाइन गिरने से बाइक सवार पति-पत्नी और भतीजे की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। तीनों मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। करंट से बाइक में आग लग गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पति-पत्नी व भजीते की मौत
विज्ञापन
विस्तार
पति-पत्नी व भतीजा की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने के कारण मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तीनों लोग मोटरसाइकिल में सवार होकर दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे। करंट के कारण तीनों शव बुरी तरह से झुलस गए थे और बाइक में आग लग गई थी। पुलिस ने शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
लांजी एसडीओपी ओमप्रकाश के अनुसार ग्राम सर्रा निवासी सेवक रामप्यारे लाल पाचे (30) उनकी पत्नी रेणुका पाचे (28) तथा भतीजा भोजराज यादोराव पाचे (20) मोटरसाइकिल में सवार होकर देवलगांव स्थित मंदिर में पूरा के लिए जा रहा थे। मोटरसाइकिल भतीजा भोजरात चला रहा था। नदोरा एवं देवल गांव के बीच नेवरवाही से निकलते समय सुबह लगभग नौ बजे पेड़ में फंसी 11 केवी हाईटेंशन लाइन अचानक बाइक पर गिर गई।
ये भी पढ़ें- 'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे रवि किशन; राजनीति और सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर करेंगे बात
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण तीनों गंभीर रूप से झुलस गए और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के कारण मोटरसाइकिल में भी आग लग गई थी। पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल विद्युत कनेक्शन को बंद करवाने के बाद बाइक में लगी आग पर काबू प्राप्त किया। शवों को पंचनामा कार्यवाही के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर प्रकरण को विवेचना में लिया है। क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी बाइक में सवार पति पत्नी सहित भतीजे की हाईटेंशन लाइन के करंट के संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही जल कर मौत हो गई। बाइक में भी आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार कर्राहे भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने मृतकों के परिवारजनों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

कमेंट
कमेंट X