{"_id":"692c5bcc6e9e6b6da702f8b6","slug":"jeth-bahus-bodies-found-in-pond-missing-for-two-days-pesticide-bottle-found-police-probe-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3686435-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: तालाब में मिले जेठ-बहू के शव, दो दिन से थे लापता; कीटनाशक की बोतल मिली, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: तालाब में मिले जेठ-बहू के शव, दो दिन से थे लापता; कीटनाशक की बोतल मिली, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:42 PM IST
सार
सालेबर्डी गांव में तालाब से जेठ प्रकाश रहांगडाले और उनकी बहू सीमा के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शनिवार से लापता थे। मौके से बाइक, चप्पलें और कीटनाशक की बोतल मिली। शवों पर चोट नहीं मिली। पुलिस जहर या डूबने की आशंका पर जांच में जुटी है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अहम होगी।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबर्डी में रविवार सुबह तालाब से जेठ-बहू के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान प्रकाश रहांगडाले (45) और उनकी बहू सीमा रहांगडाले (37) के रूप में हुई है। दोनों शनिवार से ही घर से लापता थे और परिजन उनकी तलाश करने में जुटे थे।
Trending Videos
रविवार सुबह करीब 10 बजे सालेबर्डी और येरवाटोला के बीच बने तालाब में ग्रामीणों ने शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रामपायली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकलवाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में तड़पने लगी गर्भवती, रेलवे कोच बना इमरजेंसी वार्ड, मशक्कत से बची प्रसूता-नवजात की जान
बाइक और चप्पलें मिलीं, ग्रामीणों को लगा शक
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तालाब किनारे बाइक और चप्पलें पड़ी देख संदेह हुआ। कुछ देर तलाशी में तालाब के अंदर शव दिखाई दिए। थाना प्रभारी दिलीप मौर्य के अनुसार, मौके से कीटनाशक दवा की बोतल बरामद हुई है। दोनों शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि मौत जहर खाने से हुई या फिर पानी में डूबने से।
नल-जल मिशन में सुपरवाइजर थे प्रकाश
जानकारी के अनुसार, प्रकाश रहांगडाले नल-जल मिशन के कार्य में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहे थे। शनिवार शाम गांव के कुछ लोगों ने उन्हें येरवाटोला की ओर जाते देखा था। इसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला था। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ कर मौत की वजह पता करने में लगी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

कमेंट
कमेंट X