{"_id":"67af79abef85fb26010a27a2","slug":"mp-news-fraudulent-kiosk-operator-arrested-defrauded-80-account-holders-of-more-than-rs-58-lakh-2025-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: धोखेबाज कियोस्क संचालक गिरफ्तार, 80 खाताधारकों से की 58 लाख से ज्यादा की राशि की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: धोखेबाज कियोस्क संचालक गिरफ्तार, 80 खाताधारकों से की 58 लाख से ज्यादा की राशि की ठगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 14 Feb 2025 10:43 PM IST
सार
बालाघाट पुलिस ने लाखों के फ्रॉड के मामले में एक कियोस्क संचालक को गिऱफ्तार किया है। उसने 80 खाताधारकों से 58 लाख 48 हजार 977 रुपए की धोखाधड़ी की है।
विज्ञापन
बालाघाट में धोखेबाज कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
80 खाताधारकों से 58 लाख 48 हजार 977 रुपए की धोखाधड़ी मामले में धोखेबाज कियोस्क संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गौरव मिश्रा भारतीय स्टेट बैंक के मलाजखंड में कियोस्क का संचालन करता है।
शुक्रवार को देर शाम पुलिस ने यह जानकारी मीडिया से साझा की। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिह ने बताया कि आरोपी गौरव मिश्रा ने लैपटॉप में रसीद एडिड का ऐप फोटोशॉप के नाम से बनाकर रखा था। जिसके माध्यम से वह जमा करने वाले खाताधारकों की राशि में कम राशि जमा कर, उन्हें जमा की गई राशि का फर्जी रसीद देता था। यही नहीं बल्कि कियोस्क में आने वाले खाताधारकों के कई बार फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर लगवाकर, उनके खाते के पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर कर, मांगी गई राशि देता था। इसके अलावा, उसने, अपने खाते की लिमिट ज्यादा बताकर, खाताधारको के पैसे को, साथ काम करने वाले सहयोगियों के खाते में भी डाला और बाद में उनके फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में राशि डलवा लेता था। इसमें कियोस्क संचालक ने मजदूरी सहित शासन से मिलने वाली धान की राशि, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की।
शिकायत की जांच के बाद आरोपी गौरव मिश्रा पर अपराधिक धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने अन्य खाताधारकों से भी अपील की है कि यदि उनके खातो में भी राशि कम है या उनके खाते से धोखाधड़ी की गई है तो वह अपनी शिकायत मलाजखंड थाने में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने खाताधारकों से राशि की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गौरव मिश्रा की गिरफ्तारी पर मलाजखंड पुलिस को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की।
Trending Videos
शुक्रवार को देर शाम पुलिस ने यह जानकारी मीडिया से साझा की। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिह ने बताया कि आरोपी गौरव मिश्रा ने लैपटॉप में रसीद एडिड का ऐप फोटोशॉप के नाम से बनाकर रखा था। जिसके माध्यम से वह जमा करने वाले खाताधारकों की राशि में कम राशि जमा कर, उन्हें जमा की गई राशि का फर्जी रसीद देता था। यही नहीं बल्कि कियोस्क में आने वाले खाताधारकों के कई बार फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर लगवाकर, उनके खाते के पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर कर, मांगी गई राशि देता था। इसके अलावा, उसने, अपने खाते की लिमिट ज्यादा बताकर, खाताधारको के पैसे को, साथ काम करने वाले सहयोगियों के खाते में भी डाला और बाद में उनके फोन-पे के माध्यम से अपने खाते में राशि डलवा लेता था। इसमें कियोस्क संचालक ने मजदूरी सहित शासन से मिलने वाली धान की राशि, पेंशन और अन्य योजनाओं की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत की जांच के बाद आरोपी गौरव मिश्रा पर अपराधिक धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने अन्य खाताधारकों से भी अपील की है कि यदि उनके खातो में भी राशि कम है या उनके खाते से धोखाधड़ी की गई है तो वह अपनी शिकायत मलाजखंड थाने में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने खाताधारकों से राशि की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गौरव मिश्रा की गिरफ्तारी पर मलाजखंड पुलिस को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की।

कमेंट
कमेंट X