सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   PM Modi Mann Ki Baat Today: Mentions Balaghat Suma Uikey for Empowering Women Through Self-Reliance

MP News: आत्मनिर्भरता में बढ़ाया मध्य प्रदेश का मान, कौन हैं सुमा उइके? PM मोदी ने 'मन की बात' लिया जिनका नाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sun, 29 Jun 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार

suma uikey balaghat: सुमा ने अपने क्षेत्र में थर्मल थैरेपी सेंटर की भी स्थापना की, जो प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें देश की तकदीर बदलने वाली महिलाओं में शामिल बताया।

PM Modi Mann Ki Baat Today: Mentions Balaghat Suma Uikey for Empowering Women Through Self-Reliance
बालाघाट की सुमा उईके। - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें एपिसोड में मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का नाम एक बार फिर पूरे देश में गूंजा। इस बार चर्चा का केंद्र रहीं कटंगी ब्लॉक की रहने वाली सुमा उईके, जिन्होंने अपने आत्मबल और मेहनत के दम पर न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा देने वाला काम किया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर सीखी मशरूम की खेती
पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश की सुमा उईके का प्रयास बहुत सराहनीय है। उन्होंने सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन की ट्रेनिंग ली। इससे उन्हें आत्मनिर्भरता की राह मिल गई।" कटंगी की सुमा पहले घरेलू कामों तक सीमित थीं, लेकिन उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ट्रेनिंग ली और छोटे स्तर पर मशरूम उत्पादन शुरू किया। इसके बाद उन्होंने बकरी पालन भी शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी आय में इजाफा होने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


कमाई बढ़ी तो शुरू किया दीदी कैंटीन
सूमा उईके यहीं नहीं रुकीं। जब आय स्थिर हो गई तो उन्होंने अन्य महिलाओं को भी जोड़कर एक ‘दीदी कैंटीन’ की शुरुआत की, जहां सस्ते दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह कैंटीन न केवल ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुई, बल्कि इससे अन्य महिलाओं को भी रोज़गार मिला।

ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ की बेरहम मां, तालाब में फेंक दिया अपना आठ दिन का बच्चा, व्यक्ति ने छलांग लगाकर बचाई जान

थर्मल थैरेपी सेंटर की भी रखी नींव
खास बात यह है कि सुमा ने अब अपने क्षेत्र में एक थर्मल थैरेपी सेंटर भी शुरू किया है, जहां प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। इससे आसपास के ग्रामीणों को इलाज का एक नया और किफायती विकल्प मिला है।

प्रधानमंत्री ने की सराहना, कहा– देश की तकदीर बदल रहीं महिलाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने में सुमा जैसी अनगिनत महिलाएं हैं जो अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से न केवल अपना जीवन संवार रहीं, बल्कि देश का भी भाग्य बदल रही हैं।

ये भी पढ़ें- रतलाम में डीजल में पानी मिलने के बाद मंत्री ने दिखाई सख्ती, पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश

गांव की महिलाएं बोलीं– हमारे लिए गर्व का पल
मन की बात में सूमा का नाम सुनते ही उनके गांव कटंगी में खुशी का माहौल बन गया। महिलाओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया। एक स्थानीय महिला रीना उईके ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारी दीदी का नाम खुद प्रधानमंत्री ने लिया। अब हम सब भी आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रही हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed