{"_id":"68f8f4d54ff95ce0ec0e0da8","slug":"son-beat-father-to-death-for-not-working-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3544990-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: काम नहीं करने पर डांटा तो बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद घर से भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: काम नहीं करने पर डांटा तो बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद घर से भागा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Wed, 22 Oct 2025 09:41 PM IST
सार
मलाजखंड थाना क्षेत्र के भड़गांव गांव में बेटे ने काम नहीं करने पर डांट खाने से नाराज होकर बांस के डंडे से पिता की हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
काम नहीं करने पर डांट खाने से नाराज बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से बांस के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना मलाजखंड थाना क्षेत्र के भड़गांव गांव की है। वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
डांट से भड़का बेटा, उठा लिया बांस का डंडा
पुलिस के अनुसार, मृतक धनीराम मेरावी (55) अपने बेटे कृष्णा मेरावी को घर और खेत के काम में मदद न करने पर अकसर फटकारते थे। मंगलवार को भी धनीराम ने बेटे को काम न करने पर डांटा था। इसी बात से नाराज होकर कृष्णा ने घर में रखे बांस के डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- महाकाल के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और संत, गालीगलौज-हाथापाई से घबरा गए भक्त, जानिए क्या है विवाद
वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी
हत्या के बाद आरोपी बेटा कृष्णा मेरावी घर से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मलाजखंड थाना प्रभारी नरेंद्र यादव एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने धनीराम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए मलाजखंड अस्पताल भेजा। रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हत्या का केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

कमेंट
कमेंट X