{"_id":"6826fe3d757c1ac49c0a5b5d","slug":"tiger-attack-balaghat-katangi-forest-second-incident-2025-05-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बालाघाट के जंगल में फिर बाघ का हमला, 15 दिनों में दूसरी मौत से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बालाघाट के जंगल में फिर बाघ का हमला, 15 दिनों में दूसरी मौत से दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 16 May 2025 02:28 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी जंगल में बाघ का डर लगातार बना हुआ है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब बाघ ने किसी इंसान पर हमला किया है।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी वन क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बना हुआ है। बीते 15 दिनों में यह दूसरा मामला है जब बाघ ने किसी इंसान पर हमला किया हो। शुक्रवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
युवक की पहचान अनिल भलावी (पिता आनंदन सिंह) निवासी कछारगांव के रूप में हुई है। वह जंगल में झुककर तेंदूपत्ता तोड़ रहा था, तभी बाघ ने पीछे से हमला किया और उसके शरीर के पिछले हिस्से को बुरी तरह से नोच डाला। वन विभाग के अधिकारी मधुकर राव धुर्वे और बालकराम सिरसाम ने बताया कि यह घटना कछार गांव के पास हुई, जो कटंगी मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
बालाघाट जिले के कटंगी वन क्षेत्र में शुक्रवार को तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। जब पास में मौजूद अन्य लोग उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट पर हाईकोर्ट की रोक, बारिश से बिगड़ गई थी कई छात्रों की परीक्षा
इस घटना से कुछ दिन पहले 3 मई को भी इसी इलाके के कुडवा गांव में 50 वर्षीय किसान प्रकाश पाने पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। वह खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था जब बाघ ने हमला किया था। उस बाघ को 6 मई को पकड़कर सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा गया था। अब 15 दिन के अंदर दूसरी घटना से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है।
Trending Videos
युवक की पहचान अनिल भलावी (पिता आनंदन सिंह) निवासी कछारगांव के रूप में हुई है। वह जंगल में झुककर तेंदूपत्ता तोड़ रहा था, तभी बाघ ने पीछे से हमला किया और उसके शरीर के पिछले हिस्से को बुरी तरह से नोच डाला। वन विभाग के अधिकारी मधुकर राव धुर्वे और बालकराम सिरसाम ने बताया कि यह घटना कछार गांव के पास हुई, जो कटंगी मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालाघाट जिले के कटंगी वन क्षेत्र में शुक्रवार को तेंदूपत्ता तोड़ रहे युवक पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। जब पास में मौजूद अन्य लोग उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट पर हाईकोर्ट की रोक, बारिश से बिगड़ गई थी कई छात्रों की परीक्षा
इस घटना से कुछ दिन पहले 3 मई को भी इसी इलाके के कुडवा गांव में 50 वर्षीय किसान प्रकाश पाने पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली थी। वह खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था जब बाघ ने हमला किया था। उस बाघ को 6 मई को पकड़कर सतपुड़ा के जंगलों में छोड़ा गया था। अब 15 दिन के अंदर दूसरी घटना से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है।

कमेंट
कमेंट X