{"_id":"6867dc8e12e12aa5890e8ece","slug":"tree-falls-due-to-rain-balaghat-lamta-parswara-road-closed-procession-going-to-mandla-stuck-balaghat-news-c-1-1-noi1218-3131151-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balaghat News: बारिश के चलते गिरा पेड़, बालाघाट-लामता-परसवाड़ा मार्ग बंद; मंडला जा रही बरात फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balaghat News: बारिश के चलते गिरा पेड़, बालाघाट-लामता-परसवाड़ा मार्ग बंद; मंडला जा रही बरात फंसी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: बालाघाट ब्यूरो
Updated Fri, 04 Jul 2025 10:23 PM IST
सार
बालाघाट जिले में भारी बारिश के कारण कालापानी क्षेत्र में विशाल बरगद का पेड़ गिरने से बालाघाट-लामता-परसवाड़ा मार्ग बंद हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, एक बरात भी फंसी। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन पेड़ हटाने के प्रयास में जुटा है।
विज्ञापन
रास्ते में फसी बारात और दूल्हा
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले में शुक्रवार को लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कालापानी के घने जंगल क्षेत्र में एक विशालकाय बरगद का पेड़ गिर गया, जिससे बालाघाट-लामता-परसवाड़ा मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क पर पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
Trending Videos
इस रास्ते से परसवाड़ा से बालाघाट और लामता से परसवाड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गनीमत रही कि जब पेड़ गिरा, उस वक्त सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 27 से ज्यादा जिलों हुई बारिश,जबलपुर में 9 घंटे में 3 इंच बारिश दर्ज,अलर्ट जारी
मंडला जा रही बरात रास्ते में अटकी
बालाघाट से मंडला जा रही एक बरात भी इस जाम में फंस गई है। दूल्हा खुद गाड़ी से उतरकर सड़क खुलने का इंतजार करता रहा। बरात को मजबूरी में इस रास्ते से भेजा गया, क्योंकि बालाघाट-नैनपुर मार्ग पर दंडई नाला उफान पर है और वह रास्ता भी बंद है।
प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर रवाना
सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पेड़ को हटाने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मार्ग को सुचारु कर दिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह साफ नहीं हो जाता, वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

कमेंट
कमेंट X