{"_id":"6885f8eddb2938f527092206","slug":"court-acquitted-youth-in-fake-case-of-ganja-seizure-4-policemen-will-be-investigated-barwani-news-c-1-1-noi1224-3215002-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barwani: बड़वानी में गांजा जब्ती फर्जी निकली, कोर्ट ने चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने के दिए आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barwani: बड़वानी में गांजा जब्ती फर्जी निकली, कोर्ट ने चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने के दिए आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी
Published by: बड़वानी ब्यूरो
Updated Sun, 27 Jul 2025 04:49 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक गांजा जब्ती मामले में विशेष न्यायालय ने पुलिस की कार्रवाई को फर्जी करार दिया है। वर्ष 2023 में दर्ज इस मामले में चार पुलिसकर्मियों श्रीराम मंडलोई, रविंद्र कन्नौजे, जगजोध सिंह और प्रशांत पर झूठी रिपोर्ट और फर्जी साक्ष्य पेश करने का आरोप साबित हुआ।
विज्ञापन
बड़वानी कोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक गांजा जब्ती मामले में विशेष न्यायालय के आदेश ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। अदालत ने इस मामले में पुलिस की पूरी कार्रवाई को फर्जी और झूठे साक्ष्यों पर आधारित बताते हुए चार पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है।
'झूठे मामलों पर कानून मौन रहा तो सिस्टम पर से उठ जाएगा जनता का भरोसा'
यह मामला वर्ष 2023 में दर्ज एक गांजा तस्करी के केस से जुड़ा है, जिसमें विशेष न्यायाधीश रईस खान की अदालत ने अभियुक्त मोहसिन खान को दोषमुक्त करार देते हुए टिप्पणी की कि पुलिसकर्मियों ने झूठी कहानी गढ़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अदालत को गुमराह करने का प्रयास किया।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा,"यदि ऐसे झूठे मामलों पर कानून मौन रहा, तो आम आदमी का सिस्टम से भरोसा खत्म हो जाएगा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ झूठी साजिश रची है।"
ये भी पढ़ें- 13 दिनों मे 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे महाकाल के दरबार, करोड़ों की आय, तीन करोड़ के लड्डू ले गए लोग
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज:
इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब अपराध दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा संबंधित विभाग को आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। फैसले के बाद आरोपी मोहसिन खान और उनके अधिवक्ता अरविंद उपाध्याय ने कोर्ट के आदेश को न्याय की जीत बताया और कहा कि आखिरकार सच सामने आया है।
Trending Videos
'झूठे मामलों पर कानून मौन रहा तो सिस्टम पर से उठ जाएगा जनता का भरोसा'
यह मामला वर्ष 2023 में दर्ज एक गांजा तस्करी के केस से जुड़ा है, जिसमें विशेष न्यायाधीश रईस खान की अदालत ने अभियुक्त मोहसिन खान को दोषमुक्त करार देते हुए टिप्पणी की कि पुलिसकर्मियों ने झूठी कहानी गढ़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अदालत को गुमराह करने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा,"यदि ऐसे झूठे मामलों पर कानून मौन रहा, तो आम आदमी का सिस्टम से भरोसा खत्म हो जाएगा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ झूठी साजिश रची है।"
ये भी पढ़ें- 13 दिनों मे 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे महाकाल के दरबार, करोड़ों की आय, तीन करोड़ के लड्डू ले गए लोग
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज:
- श्रीराम मंडलोई
- रविंद्र कन्नौजे
- जगजोध सिंह
- प्रशांत (पद निर्दिष्ट नहीं)
इन चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब अपराध दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा संबंधित विभाग को आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। फैसले के बाद आरोपी मोहसिन खान और उनके अधिवक्ता अरविंद उपाध्याय ने कोर्ट के आदेश को न्याय की जीत बताया और कहा कि आखिरकार सच सामने आया है।

कमेंट
कमेंट X